[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

कचरा कलेक्शन कंपनी के अधिकारी से 25 लाख रुपए जब्त चुनाव आचार संहिता प्रभावशील होने के दौरान

कटनी। चुनाव आचार संहिता प्रभावशील होने के कारण एक मुश्त 25 लाख रुपये की राशि एक वाहन से पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। कटनी में कचरा कलेक्शन कम्पनी के अधिकारी से यह 25 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। इसकी जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार कचरा कलेक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट हेड के वाहन से कोतवाली पुलिस ने 25 लाख रुपए जब्त किए हैं। यह रकम आचार संहिता के चलते वाहन की चेकिंग के दौरान पकड़ी गई। इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है। इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि स्थानीय निकाय चुनाव की आचार संहिता के चलते वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी के तहत चांडक चौक में वाहनों को रोककर जांच की गई। इसी दौरान कार नंबर एमपी 21 सीए 7348 को रोका गया था। जिसमें बैग में भरे 25 लाख रुपए निकले, जिन्हें जब्त कर लिया गया। कार कटनी शहर में कचरा कलेक्शन करने वाली कंपनी एमएसडब्लू के प्रोजेक्ट हेड अमित आचार्य की है, जो खुद वाहन में सवार थे। रुपए की जब्ती बनाकर आयकर विभाग को इसकी सूचना दी गई है। कार को भी थाने में खड़ा करा दिया गया है। उधर, आचार्य ने पुलिस को बताया कि वह कर्मचारियों का भुगतान करने के लिए सागर ऑफिस से कटनी रुपए लेकर आ रहे थे।
सवाल ये उठता है कि क्या कम्पनी के कर्मचारियों को वेतन नकद दिया जाता है अगर नहीं तो इतनी लंबी रकम लेकर सफर क्यों कर रहे थे, पैसे उनके खाते में भी आ सकते थे। वहीं जानकारों का कहना है कि कचरा कलेक्शन कम्पनी बड़ा खेल कर रही है, रिकार्ड में कर्मचारियों का जो वेतन दर्शाया जता है उतना दिया नहीं जाता, इसीलिए सब कुछ असल में ऊपर ऊपर किया जाता है। कम्पनी के तार प्रदेश के एक वरिष्ठ आईएएस से जुड़े होने की भी चर्चाएं हैं, अगर चार दिन भी नगर निगम से कम्पनी का पेमेंट लेट हो जाता है तो तुरंत ही उक्त आईएएस का फोन आ जाता है। मामले की गहराई से जांच होना जरूई है, इतनी बड़ी कम्पनी के प्रोजेक्ट हेड को क्या इस बात की जानकारी नहीं थी कि निगम चुनावों की आचारसंहिता के दौरान इतनी लंबी रकम लेकर चलने की अनुमति नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *