कटनी। संतोष मिश्रा। एनकेजे थाना क्षेत्र के ग्राम सुरकी में चल रहे बड़े जुआ फड़ में पुलिस की दबिश।
जुआ फड़ से पुलिस ने एक दर्जन जुआडियो को तास पत्तों से हारजीत का दांव लगाते हुए 56 हजार से अधिक की रकम, 20 मोबाइल आधा दर्जन बाइक और एक कार जप्त की। पुलिस की यह कार्यवाही रंगनाथ थाना प्रभारी नितिन कमल की अगुवाई में की गई। उधर कुछ आरोपियों के फरार होने की भी चर्चा है।
यहां काफी दिनों से जुआ खिलाने की जानकारी आ रही थी , लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर मुखबिर ने पूरे मामले की जानकारी कटनी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन को दी जिसके बाद एसएसपी सुनील कुमार जैन ने रंगनाथ थाना प्रभारी नितिन कमल के नेतृव में टीम गठित कर एनकेजे थाना रवाना किया जहां पुलिस के हाथ एक दर्जन जुआडी और 56 हजार रु हाथ आये, कुछ जुआड़ी भागने में सफल रहे । वही कुछ लोग जप्त रकम लाखों में होना बता रहे है। जिसे कम करके सिर्फ इसलिए बताया जा रहा है ताकि प्रभारी एनकेजे थाना सिद्धार्थ राय के खिलाफ सख्त कार्यवाही न हो, क्योंकि इतना बड़ा जुआ उनकी जानकारी के बिना चल रहा हो इसकी उम्मीद कम है। दूसरे थाने की पुलिस से कार्यवाही करवाना भी इस तर्क को प्रमाणित करता है कि एनकेजे पुलिस के संरक्षण में चल रहा था जुआ फड़।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836