एक सैकड़ा से अधिक विद्युत कर्मचारियों को उतरना पड़ा विद्युत चोरी पर लगाम लगाने
कटनी। तेवरी वितरण केंद्र के ग्राम खिरहनी में लगभग 1.5 लाख रुपए बकाया होने के कारण ग्राम का ट्रांसफार्मर बंद कर दिया गया था, दिनांक 17 -18 जुलाई की रात को करीब 12:00 बजे खिरहनी उपकेंद्र पर लगभग 1 दर्जन से अधिक लोगों ने पहुंचकर उत्पात मचाते हुए खिरहनी उपकेंद्र में पदस्थ ऑपरेटर से मारपीट कर जबरजस्ती ट्रांसफार्मर चालू करा कर विद्युत लाइन से छेड़छाड़ की थी। जिसके फलस्वरूप कनिष्ठ अभियंता तेवरी एवं ऑपरेटर द्वारा पुलिस थाना स्लीमनाबाद में एफ. आई. आर. दर्ज कराकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का अनुरोध किया था। दिनांक 20/07/ 2022 को विद्युत विभाग द्वारा लगभग 100 से अधिक कर्मचारी /अधिकारियों के साथ तेवरी वितरण केंद्र के खिरहनी ग्राम में पहुंचकर विद्युत चोरों एवं बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन विच्छेदन किया एवं अवैध रूप से चल रहे 22 कनेक्शनों का 4.5 लाख रु के पंचनामा तैयार किये गये। लगभग 37 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। इस कार्यवाही में अधीक्षण अभियंता संजय अरोरा, कार्यपालन अभियंता डी.के. सोनी, व्ही. एस. परते सतर्कता, सहायक, अभियंता वंदना दहिया, सुशांत सोनल, कनिष्ठ अभियंता सुबोध सिंह, प्रिया खदीकर, इसान चंद्रा एवं लाइन स्टाफ उपस्थित थे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836