कटनी। ननि आयुक्त श्री सत्येंद्र धाकरे जी ने आज बारडोली उत्सव समिति द्वारा आयोजित कजलियां मेला स्थल समीप राम मंदिर गाटर घाट का निरीक्षण किया साथ ही मौके पर मौजूद ननि अधिकारियों को समिति की आवश्यकता अनुसार समस्त व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय समिति की ओर से राजू रजक, पूतु दीक्षित, ललित सोनी, सत्यदर्शन मिश्रा,रौनक खंडेलवाल एवं पंकज त्रिसोलिया उपस्थित रहे।
आगामी पर्वो को दृष्टिगत रखते हुए निगमायुक्त ने विभिन्न स्थलों का किया निरीक्षण
फॉरेस्टर प्लेग्राउंड की आवश्यक व्यवस्था कराए पूर्ण – निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे
कटनी 04 अगस्त 2022 – नगर में आयोजित होने वाले विभिन्न समुदायों के पर्वो मोहर्रम, रक्षा बंधन कजलिया आदि पर नगर निगम द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा गुरूवार प्रातः गाटर घाट, कर्बला शरीफ स्थल, मदन मोहन चौबे वार्ड स्थित कर्बला शरीफ स्थल, लल्लू भैया की तलैया आदि स्थलों का निरीक्षण किया जाकर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये गए।
निगमायुक्त श्री धाकरे द्वारा निरीक्षण के दौरान गाटर घाट एवं कर्बला शरीफ स्थल के आस पास पर्याप्त साफ-सफाई, आवश्यक प्रकाश व्यवस्था, चूनें की लाइनिंग, दो टैंकरों के माध्यम से पानी की व्यवस्था सहित स्थल पर अस्थाई कुंड का निर्माण कराये जाने के निर्देश प्रदान किये गए। मदन मोहन चौबे वार्ड कर्बला घाट के निरीक्षण के दौरान पहुंच मार्ग की मरम्मत, जनरेटर के माध्यम से प्रकाश व्यवस्था सहित स्थल पर अस्थाई कुंड निर्माण एवं पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था, झाडियों की कटाई कराये जाने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कजलिया पर्व को दृष्टिगत रखते हुए लल्लू भैया की तलैया कार्यक्रम स्थल के पास पर्याप्त सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था निर्धारित समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों हेतु फॉरेस्टर प्लेग्राउंड का निगमायुक्त ने किया निरीक्षण
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा निगम के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ आज प्रातः फॉरेस्टर प्लेग्राउंड पहुंचकर नगर निगम द्वारा कराई जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मानसून के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए वाटरप्रूफ पंडाल के साथ ही आवश्यकतानुसार टेंट व्यवस्था, ध्वज दण्ड, ध्वज दण्ड नीचे, साफ – सफाई, सीढियों की मरम्मत एवं पुताई, चबूतरे की साज सज्जा, ग्राउण्ड पहुंच मार्ग की मरम्मत, अस्थाई अतिक्रमणों को अलग कराने सहित प्रतिवर्षानुसार अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था निर्धारित समय पर पूर्ण कराने के निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान प्रभारी कार्यपालन यंत्री के.पी.शर्मा, प्रभारी सहायक यंत्री आदेश जैन, संजय मिश्रा, उपयंत्री रवि हनोते, विक्रांत ब्राम्हण, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी स्वच्छता निरीक्षक तेजभान सिंह सहित अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी पर्व पर बंद रहेगा मांसाहारी पदार्थो का क्रय- विक्रय
कटनी 04 जुलाई 2022 – प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी नगर पालिक निगम कटनी नें जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त दिन सोमवार को स्वतंत्रता दिवस एवं 19 अगस्त दिन शुक्रवार को जन्माष्टमी पर्व होने के कारण समस्त पशुवध गृह मांसाहारी पदार्थ, मुर्गी, मछली आदि का क्रय-विक्रय बंद रहेगा।
प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम ने समस्त पशुवध शालाओं के संचालकों को 15 अगस्त दिन सोमवार को स्वतंत्रता दिवस एवं 19 अगस्त दिन शुक्रवार को जन्माष्टमी पर्व पर मांसाहारी पदार्थ का क्रय विक्रय न करने न पकाने की अपील करते हुए आदेश का उल्लंघन करने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836