[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

भाजपा नेता प्रीतम लोधी के बयान पर आक्रोशित आ.भा. ब्राह्मण महासभा ने सौंपा ज्ञापन

कटनी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के अंतर्गत बदरवास के ग्राम खरैह में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की जयंती समारोह में भाजपा नेता प्रीतम लोधी द्वारा सार्वजनिक मंच से ब्राह्मण समाज (कथा वाचकों) एवं महिलाओं को लेकर दिए गए बयान से ब्राह्मण समाज आक्रोशित है।
आज सोमवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा द्वारा माननीय महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन माननीय कलेक्टर महोदय को अपर कलेक्टर के माध्यम से दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई की प्रीतम लोधी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की भाजपा सरकार से मांग की ताकि दोबारा ऐसी पुनरावृत्ति ना हो।
ज्ञापन सौंपने वालों में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के महासचिव एवं प्रवक्ता पन्नालाल त्रिपाठी एड., अध्यक्ष केशव प्रसाद पाठक, सचिव हेमंत मिश्रा, राकेश शुक्ला, कृष्ण गोपाल गर्ग, जिला संगठन मंत्री अंजनी तिवारी, प्रचार मंत्री गोविंद तिवारी व सदस्य रमेश मिश्रा, शिवकुमार त्रिपाठी, रामदेव मिश्रा, भरत पाठक, संतोष पाण्डेय, रविशंकर बाजपेयी, सुरेश दुबे, संजू बडगैया, राजेंद्र तिवारी, नर्मदा मिश्रा, अजय शांडिल्य, विजय बड़गैया एवं समस्त ब्राह्मण समाज के सदस्यों द्वारा अपमानजनक शब्दों की घोर निंदा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *