[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

आज घंटाघर रामलीला में रामबाणासुर संवाद, पुष्प वाटिका का मंचन

जय जय श्री राम के जयघोषों के साथ घंटाघर में राममयी वातावरण

कटनी। श्री शारदा रामलीला मंडल संचालक श्री धर्मराज पाठक मुकाम गोरैया जिला सतना मध्य प्रदेश द्वारा कटनी घंटाघर में रामलीला का मंचन किया जा रहा है जिसमें कल फुलवारी अहिल्या उद्धार गंगा उत्पत्ति नगर दर्शन की सुंदर लीला दिखाई गई। आज बाणासुर संवाद, पुष्प वाटिका का भव्य संजीवता प्रदान करने वाला मंचन होगा।

कमेटी के सर्व श्री मोहनलाल जी सॉव श्री घंटाघर रामलीला कमेटी कटनी के पदाधिकारी अध्यक्ष राजाराम यादव, महामंत्री गिरधारी लाल स्वर्णकार,राजेंद्र तिवारी,मयंक गुप्ता,जयकांत पुरवार, नारायण धुरिया जी, सुधीर कनेकने, मनीष कुशवाहा, पुरुषोत्तम निषाद, अंशुल बहरे आदि की विषेश उपस्थिति रही।

10 दशकों के पहले से होती आ रही रामलीला के मंचन में बढ़ता जनसमुदाय दिन-प्रतिदिन भव्यता प्रदान कर रहा है। कमेटी ने लोगों से अधिकाधिक संख्या में पहुंच कर राम के आदर्शों को आत्मसात करने की अपील की है।

सुविचार- मन बड़े उत्पाती घोड़े के समान हैं, जिस तरह घोड़े को कंट्रोल में रखने के लिए कोड़े की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार मन को साधने के लिए रामायण, भागवत,गीता,रूपी ज्ञान की आवश्यकता होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *