कटनी। वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश जिला इकाई कटनी द्वारा पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गिर्राजकिशोर पोद्दार के घर पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमला करने की घटना का विरोध एवं अपराधियों की अति शीघ्र गिरफ्तारी एवं उनके परिवार की सुरक्षा की मांग को लेकर माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को कलेक्टर के माध्यम से एवं गृह मंत्री आदरणीय नरोत्तम मिश्रा जी को पुलिस अधीक्षक के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश जिला इकाई ने श्रीकांत पोद्दार की उपस्थिति में एडिशनल पुलिस अधीक्षक को पूरी घटना की जानकारी दी एवं शीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। एडिशनल एसपी ने पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश जिला इकाई कटनी के अध्यक्ष मनीष त्रिसोलिया के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने के समय दयाशंकर कनकने प्रदेश उपाध्यक्ष, सुरेश सोनी प्रदेश महामंत्री एवं सागर संभाग प्रभारी, बालमुकुंद गुप्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जिला प्रभारी, रामदयाल गुप्ता प्रदेश साहित्यिक प्रकोष्ठ संयोजक,पूर्व जिला प्रभारी मुकेश चंदेरिया ,युवा संभाग प्रभारी आशीष जैन, जिला इकाई के जिला उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता ,केवल गुप्ता ,सुरेंद्र सोनी, जिला महामंत्री दिलबहार गुप्ता ,कोषाध्यक्ष गणेश गुप्ता ,संयुक्त मंत्री सुनील पुरवार ,संजय सोनी , सह कार्यालय मंत्री चंचल कनकने, मीडिया प्रभारी गोपाल सिंघानिया , प्रचार प्रसार मंत्री संजय गुप्ता ,नगर प्रभारी कुलभूषण पुरवार ,दर्शन गुप्ता ,प्रकाश बिलैया , आकाश ताम्रकार , कमल कांत नायक ,प्रमोद सोनी, सुशील सोनी,प्रदीप सोनी ,मनीष जैन, महेंद्र गुप्ता, राजू गुप्ता, महिला इकाई से रीना कुचिया, मोहिनी बरसैया, विभा कंदेले, दीपाली गुप्ता ,युवा इकाई जिलाध्यक्ष रजत जैन, उपाध्यक्ष आशीष खेमका,अंकित जैन,संचित जैन,महामंत्री हितेश बिलैया, मंत्री पुष्कर जैन, गौरव गुप्ता, संगठन मंत्री सुधांशु जैन, मीडिया प्रभारी अनुज जायसवाल, कार्यकारिणी सदस्य रवि गुप्ता, मयूर जैन, अनुज जैन, युवा नगर इकाई नगराध्यक्ष वैभव बहरे (अंशुल), उपाध्यक्ष सहित्या जैन, नगर महामंत्री आयुष मोदी, मीडिया प्रभारी प्रशांत बहरे, एवम अन्य वैश्य बंधु बंधुओं की उपस्थिति रहे। जॉइंट्स ग्रुप के एम जे एस लांबा जी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन अध्यक्ष अरविंद गुप्ता भी उपस्थित रहे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836