[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

देवरबीजा में संचालित स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल अपने प्रथम सत्र में अव्यवस्था… अनुशासनहीनता को लेकर क्षेत्र में चर्चित हो रहा है..क्लास में जमीन पर बैठकर पढने मजबूर बच्चे

साजा(देवरबीजा):छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजनान्तर्गत ज़िले के देवरबीजा में संचालित स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल अपने प्रथम सत्र में अव्यवस्था एवं अनुशासनहीनता को लेकर क्षेत्र में चर्चित हो रहा है। लिहाजा देवरबीजा में स्वामी आत्मानन्द शासकीय विद्यालय के अंतर्गत अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए व्यवस्था एवं अनुशासन एक बड़ी समस्या बन गया है। जिससे शिक्षा विभाग के साथ शासन-प्रशासन की जमकर आलोचना होने लगी है।
गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अनुरूप ज़िला प्रशासन द्वारा देवरबीजा में वर्तमान 2022-2023 सत्र से 1 सितंबर से स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित किया गया है। जिसके अंतर्गत क्षेत्र के होनहार छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ठ स्तर पर अंग्रेजी माध्यमिक शिक्षा देने की बात कही गयी है। वही अब जानकारी के मुताबिक शासकीय विद्यालय में विभिन्न खामियों एवं कमियों व सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के अभाव में संचालित हो रही है, जो बड़ा चिंता का विषय है।बताया जा रहा है कि लगातार देवरबीजा के स्वामी आत्मानन्द विद्यालय में अव्यवस्था, अनुशासनहीनता एवं असुविधा के कारण बच्चों की शिक्षा से खिलवाड़ किये जाने की बात सामने आ रही है, जो बड़ा गम्भीर बात है।

*प्रभारी व्यवस्था से मुक्त नही हो पाया स्कूल, तबादले के शिक्षक के भरोसे प्राचार्य का पद*
दरअसल विगत काफी समय से देवरबीजा के स्थानीय स्कूल में प्रभारी प्राचार्य का विषय सुर्खियों में है। जिसके अंतर्गत अभी वर्तमान में देवरबीजा के स्वामी आत्मानन्द विद्यालय में भी तबादले के शिक्षक को प्रभारी प्राचार्य का जिम्मा सौंपा गया है, जो कि शिक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी उदासीनता का परिचायक है।बतायज रहा है कि प्रभारी प्राचार्य होने के कारण शिक्षा व्यवस्था में काफ़ी प्रभाव पड़ रहा है।

*क्लास में जमीन पर बैठकर पढाई करते है प्राइमरी के बच्चे*
फिलहाल देवरबीजा के इस स्कुल में प्राइमरी के कुछ क्लासों में टेबल-कुर्सी के बजाए जमीन पर बैठाकर पढ़ाई कराया जाता है। इसके अलावा स्कूल में अनुशासन एवं अन्य सुविधाओं का भी जबरदस्त अभाव देखा गया है, जो कि शिक्षा व्यवस्था एवं शासन-प्रशासन की काफी फजीहत करा रहा है। साथ ही भर्ती प्रक्रिया भी पारदर्शिता से नही हुआ था जो पुरे जिले में चर्चा था

विभिन्न पदों पर कर्मचारी के अभाव से कामकाज पर व्यापक असर
बरहहाल देवरबीजा के इस आत्मानन्द स्कुल में गणित, संस्कृत एवं अन्य कुछ विषयो के साथ ही साथ शैक्षणिक संस्था के लिए जरूरी लाइब्रेरियन,अन्य विषय के शिक्षक, चपरासी, प्योन एवं अन्य कई कर्मचारियों का अभाव पाया गया है, जिससे स्कूल के कामकाज पर काफी प्रभाव पड़ रहा है।जिस पर जिला एवं विकासखण्ड प्रशासन के साथ शिक्षा विभाग को ध्यान देने की जरूरत है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *