व्यापारी के साथ मोती थारवानी कांग्रेस नेता ने दुकान में गाली गलौज करते हुए दुकान में ताला लगाने की दी थी धमकी।
थाना तारबहार में की गई शिकायत पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नही की।
कांग्रेस के नेताओ द्वारा शहर में आये दिन मारपीट , गालीगलोज की घटना से सरकार की छवि खराब हो रही है।
बिलासपुर:- विगत दिनों व्यापारी के साथ उसकी दुकान में घुस कर गाली गलौज करने दुकान में ताला लगाने की धमकी देने वाला कांग्रेस नेता मोती थारवानी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष की धमकी से परेशान व्यापारी विनोद संतवानी ने कांग्रेस शहर अध्यक्ष विजय पांडेय से शिकायत की हैं व्यापारी ने कांग्रेस शहर अध्यक्ष से अपनी सुरक्षा को लेकर आशंका जताई कि मोती थारवानी कांग्रेस नेता द्वारा किए गए कृत्य से वे और उनका परिवार डरा हुआ हैं और उन्हें डर हैं की उनके साथ फिर मारपीट की घटना हों सकती हैं मोती थारवानी द्वारा कांग्रेस पार्टी की भी छवि खराब किया जा रहा हैं मोती थारवानी द्वारा उन्हें खुलेआम हमारी सरकार होने की धमकी दी हैं मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता कहता है मैने पुलिस वालो को भी मारा है मेरी पार्टी की सरकार है शहर अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि ऐसे कार्यकर्ताओं के चलते पार्टी बदनाम होती है ऐसे व्यक्ति को पद से तुरंत हटाए और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएं।
घटना का विवरण क्या हुआ था:-
कल की घटना काफी निंदनीय है मोती थारवानी कांग्रेस नेता ब्लॉक अध्यक्ष ने व्यापार विहार स्थित विनोद संतवानी की बाला जी ट्रेडर्स दुकान में जाकर दुकानदार से गाली गलौज करते हुए दुकानदार को धमकी दी और पैसा न देने पर एक सप्ताह के बाद ताला लगाने की धमकी दी भरे बाजार घटना होते कई व्यापारियों ने देखी मोती थारवानी कांग्रेस नेता का व्यापारी से किसी प्रकार का कोई पैसा का लेनदेन नही व्यापारी उसे जानता भी नहीं था दुकानदार ने थाने में शिकायत अनुसार कांग्रेस नेता उनकी दुकान में घुस कर उसने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी पैसा एक सप्ताह में देने की धमकी देने लगा नही देने पर दुकान में एक सप्ताह के बाद ताला लगाने की धमकी देने लगा जिससे व्यापारी ने अपने जान माला की असुरक्षा को देखते हुए थाना तार बहार में शिकायत दर्ज कराई व्यापारी ने बताया की कांग्रेस नेता एवम ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष से उसका किसी भी प्रकार का कोई पैसा का लेनदेन नही है उसके बावजूद वो उसे धमकी और गाली गलौज किया, पुलिस शिकायत में एफ आई आर करने अनुरोध किया हैं।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836