बेमेतरा:बेमेतरा जिले सहित अन्य कई ग्रामीण क्षेत्रों के सभी नवजात शिशु और प्रशुताओं को ठंड के विंटर सेट का वितरण वत्सला फाऊंडेशन बेमेतरा अध्यक्ष ज्योति सिंघानिया के नेतृत्व में
बता दे की नवंबर से ठंड बहुत रहता है पर नवजात शिशु और प्रशुताओं के लिए इससे बचाव बेहद जरूरी है,जिसके लिए वत्सला संस्था सदैव मां और बच्चे के स्वास्थ को लेकर संवेदनशील रहती है ,इसलिए विगत 5वर्षोंसे बेमेतरा जिले के सभी अस्पतालों और स्वास्थ केंद्र में नवम्बर माह से फरवरी तक मिशन”मुझे भी ओढ़ा दो” के तहत इनके द्वारा सभी नवजात शिशु और प्रशुताओं को निशुल्क विंटर सेट वितरण करते हैंजिसमे जच्चा बच्चा के लिए पूरा ऊन कपड़े मुहैया कराई जाती है। अबकी बार वर्ष 2022_23 सेवा का शुभारंभ बेमेतरा जिला अस्पताल से किया गया । जिस से लाभान्वित और परिजनो का प्रतिक्रिया काफी सकारात्मकऔर उत्साह वर्धक रहा। प्राप्त सूचना अनुसार इस वर्ष जिले से बाहर मुंगेली,बलौदाबाजार,और दुर्ग जिले से कई ग्रामीण स्वास्थ केंद्रों में भी सेवा की आवश्यकताओं के लिए संस्था से आश लगाई है
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836