[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

आंध्रा समाज कन्या उ. मा. विद्यालय बुधवारी बाजार बिलासपुर में किया गया बाल मेला का आयोजन

आंध्रा समाज कन्या ऊ मा विद्यालय बुधवारी बाजार बिलासपुर छत्तीसगढ़ में आज दिनांक 19 नवंबर 2022को सुबह 8.30बजे से12 बजे तक बाल मेला का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ए.वी.एस. नेहरू, वरिष्ठ इंक्वारी ऑफिसर, द पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय बिलासपुर, जगन्नाथ स्वामी ताता, सहायक सतर्कता अधिकारी, मुख्यालय बिलासपुर, राजीव कुमार गुप्ता, सहायक सतर्कता अधिकारी (कार्मिक) मुख्यालय बिलासपुर, अजय यादव पार्षद,MIC मेंबर नगर निगम बिलासपुर, एस अरुण पटनायक, डायरेक्टर एमिटी यूनिवरसिटी रायपुर, सी नवीन कुमार डायरेक्टर अर्बन बैंक, द पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर, एन रमना मूर्ति, पी श्रीनिवास राव, टी रमेश बाबू, जी रमेश चंद्रा, ए सत्या नारायणा, आर मनोरथ बाबू, एस वि रमना,जी एस पटनायक, प्रिंसिपल एन वी राव, आदि उपस्थित थे।इस बाल मेला सर्व प्रथम मा सरस्वती, पंडित जवाहरलाल नेहरू के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर, माल्यार्पण कर मेला का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथियो द्वारा इस तरह के बाल मेला से बच्चो में संस्कार, सांस्कृतिक और आत्मविश्वास बढ़ता हैं।विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चो को प्रतिभा मे निखार आता है। बाल मेला व्यापार आय और व्यय का लेखा – जोखा भारत के विभिन्न राज्यों का व्यंजन,गुजरात के डोकले, राजस्थान का भेल, महाराष्ट्र के पाव भाजी, और वड़ा पाव, दक्षिण भारत के इडली दोसा, मध्य प्रदेश के गुपचुप, चाट, पानीपुरी छत्तीस गढ़ के समोसे, कटलेट एक सात एक ही छथ के नीचे आप को प्राप्त होता है । साथ ही साथ आप को भाई चारा और प्रेम, सद्भाव बालक एवम बकिलाओ मे पैदा होता है। इस मौके पर स्कूली बच्चों के द्वारा विज्ञान, रंगोली, अनेक प्रकार के वेष भूषा में के सात रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *