बिलासपुर/ सिरगिट्टी वार्ड क्रमांक 11 के कांग्रेसी पार्षद रवि साहू के घर के सामने कुछ लोग रवि साहू के साथ मार पीट किया।
कांग्रेसी नेताओं और पार्षदों के साथ रवि साहू ने एसएसपी पारुल माथुर को ज्ञापन सौंपते हुए मार पीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है। पार्षद रवि साहू ने बताया कि मै घर के सामने खड़ा था इसी दौरान सौरभ पांडे और उनके साथ में 10,15 लोग आ गए और कुछ बातों को लेकर बात विवाद करने लगे। मना करने पर
सौरभ पांडे ने शब्दो का प्रयोग करने लगे। मैंने उनको समझने की कोशिश कि तो मुझे मेरे घर के दरवाजे से खींच कर जोर से धक्का मारकर जमीन पर गिरा दिए। उसके बाद सौरभ पांडे सहित उनके साथियों ने लात घूंसे से मारपीट किया। उन लोगो के द्वारा गुस्से में प्राणघातक हमला भी किया। जब मेरी पत्नी ने बीच बचाव करने आयी तो ये लोग जातिसूचक गाली गलौज करने लगे। मारपीट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरा मे कैद हो गई। कांग्रेसी पार्षद रवि साहू ने सिरगिट्टी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है पुलिस ने उन लोगो पर मामूली धारा के तहत मामला दर्ज किया है। जबकि रवि साहू का कहना है सौरभ पांडे और उनके साथियों पर नानवेलेबल धारा लगा कर सिरगिट्टी पुलिस कारवाही करे। वहीं देखना यह होगा कि कांग्रेस सरकार मे कांग्रेसी पार्षद की लात घूंसो से पिटाई अब राजनीतिक रंग लेने लगी है। अब देखना यह होगा कि पुलिस स्वतंत्र हो कर कार्यवाही करती है या राजनीतिक दबाव मे ?
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836