बढ़े हुए बिजली बिल को लेकर सरकार को घेरा
नवागढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा नवागढ़ मण्डल के नेतृत्व में नवागढ़ में आयोजित नुक्कड़ सभा में भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान ने कहा कि राज्य की भूपेश बघेल सरकार सिर्फ जुमला के रूप में बिजली बिल हाफ व किसानों के हितैषी बनने की बात कहती रही है। अब उनका असली चेहरा हो रहा उजागर हो गया है। कांग्रेस ने बिजली बिल के नाम से चुनाव से पहले सिर्फ झूठा वायदे कर प्रदेश की जनता को ठगा और सत्ता में आसीन हुए और आज प्रदेश की जनता के समक्ष भूपेश बघेल का असली चेहरा सामने आ रहा है।
दीवान ने कहा कि बेहद कम बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को भी दस हजार तक के बिल मिल रहे हैं। इससे उपभोक्ताओं की चिंता बढ़ गई है,और तो और सुरक्षा निधि के नाम पर उपभोक्ताओं को लूटने का नया कीर्तिमान स्थापित करने का काम भी यही सरकार कर रही है।
मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू ने कहा कि महंगाई के नाम से घिडयाली आंसू बहाने वाली कांग्रेस सरकार पीछे से आकर जनता की जेब से पैसा लूटने का काम कर रही है जो घोर निंदनीय है।
महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु रॉय ने कहा कि इसके पहले बहुत कम समय के अंतराल में दो बार बिजली के दाम बढ़कर वैसे ही इन्होंने जनता को झटका दिया जा चुका है, और अब अधिभार के रूप में जनता को लूट रही है। इससे स्पष्ट होता है कि बिजली बिल हाफ भी अन्य वादे की तरह एक चुनावी वादा था।
एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष डॉ जगजीवन खरे ने कहा कि जनता के साथ ऐसा छल करना अक्षम्य अपराध है,जिसका जवाब वाले चुनाव में जनता देगी और इस विषय में राज्य सरकार अगर सुध लेकर व्यवस्था ठीक नहीं करेगी तो आंदोलन के अन्य उग्र रास्ते तय किया जाएगा।
अवसर पर युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष सुरेश निषाद व महामंत्री टीकम गोस्वामी ने भी संबोधित किया। इस दौरान महामंत्री सुरेश साहू, सुरेश निषाद, फुलचंद साहू, टीकम गोस्वामी, गोलू सिन्हा, शिव सोनकर, श्रीकांत ठाकुर, तनु दीवान, दुर्जन साहू, रमणीक गुप्ता, कुलेश्वर सिन्हा, मालिकराम जांगड़े, राजेश चतुर्वेदी, मनीष श्रीवास,मिथलेश सोनकर, मोहन चेलक, राजा, राजू, जित्ते,आदि उपस्थित रहे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836