ग्राम परपोड़ा में 1167.43 लाख रुपए के कार्य का भूमिपूजन सहित 9.90 लाख रुपए के विकास कार्यो का हुआ लोकार्पण*
बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत परपोड़ा में आयोजित भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह में मुख्यअतिथि *मान.आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा* हुए शामिल
सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र में माल्यार्पण कर बहुप्रतीक्षित मांग सल्धा–सिघौरी–मनियारी–परपोड़ा पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लागत राशि 1167.43 लाख रुपए के कार्य का भूमिपूजन सहित निषाद समाज सामूदायिक भवन निर्माण 5.70 लाख एवं एस एस जी भवन निर्माण 4.20 लाख रुपए के विकास कार्यो का लोकार्पण हुआ
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि आज ग्राम परपोड़ा के लिए ऐतिहासिक दिन है,विकास की एक नई गाथा लिख जा रहा है,छत्तीसगढ़ की सरकार किसान हितैषी गाँव, गरीब और मजदूरों की सरकार है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में किसानों को उनकी मेहनत का पूरा लाभ दिया जा रहा है,राजीव गाँधी किसान न्याय योजना के माध्यम से प्रदेश के किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है, नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के माध्यम से प्रदेश में आत्मनिर्भर की नई संभावनाएं विकसित की गई,गौठानों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है,गौ पालकों से गोबर खरीदने के साथ गौ संरक्षण और पशुपालन को बढ़ावा दिया जा रहा है,प्रदेश के किसान,महिलाएं, युवा,मजदूर लाभान्वित हो रहे है,जिससे अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो रही है,छत्तीसगढ राज्य ऐसा पहला राज्य है जहा धान की खरीदी 25 सौ रूपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी कर रही है,और इस वर्ष किसान भाईयों की धान की खरीदी 2640 एवं 2660 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी किया जा रहा है
हमार सियान मन के वर्षो पुरानी बहुप्रतीक्षित मांग सल्धा से सिघौरी से मनियारी से परपोड़ा पहुंच मार्ग निर्माण कार्य का था, एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिए लम्बी दूरी तय जाना पढ़ता था,प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं लोकनिर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू के समक्ष रखा,जिसके फल स्वरूप रोड़ निर्माण के लिए शासन से 1167.3 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान हुआ, जिसका आज भूमि पूजन किया गया,अब पास गांव जाने वाले कम दूरी तय करना पड़ेगा आप सभी को इस ऐतिहासिक सौगात के लिए बहुत बहुत बधाई,बहुत जल्द बढ़िया बनकर तैयार हो जाएगा,सड़क बन जाने से वर्षा ऋतु में आम जनता को आवागमन में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा बारिश के दिनों में होने वाली समस्याओं से निजात मिलेगी एवं विभिन्न प्रकार की सर्व सुविधा प्राप्त होगी,न केवल गंतव्य स्थल ही लाभान्वित होंगे बल्कि मार्ग में पड़ने वाले सभी ग्राम इन सड़कों के बनने से लाभान्वित होंगे, मार्ग के बन जाने से क्षेत्र में विकास की नई लहर उत्पन्न होगी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे लोगों का व्यापार भी बढ़ेगा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए आधारभूत सुविधाओं के विस्तार करने की सोचनीय सड़क निर्माण होने से जहां आमजनों को आवागमन में सहूलियत होगी वहीं शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं भी तेजी से विकसित होंगी, अगर परपोडा के लिए सबसे बडी सौगात है तो ओ धान खरीदी केन्द्र का किसान भाईयो को धान बेचने मोहभठ्ठा जाना पढ़ता था,लेकिन धान खरीदी खुल जाने से धान बेचने में किसान साथियों को बहुत सहूलियत हो हो रही है, साथ ही निषाद समाज सामूदायिक निर्माण 5.70 लाख, एस एस जी भवन निर्माण कार्य 4.20 लाख रुपए का भी आज लोकार्पण किया गया,
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों की शुरुआत कर छत्तीसगढ़ के परम्परागत खेलों को बढ़ावा दिया है और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है,छत्तीसगढ़ अपनी समृद्ध और अनूठी संस्कृति और परंपरा के लिए जाना जाता है,पारंपरिक खेलों का राज्य की संस्कृति में विशेष स्थान है,हालांकि, जैसे-जैसे आधुनिक सभ्यता विकसित हो रही है, लोग धीरे-धीरे अपनी पुरानी संस्कृति और परंपराओं को भूल रहे है, इसी को ध्यान में रखते हुए, पारंपरिक खेलों के युग को वापस लाने और इन खेलों को फलने-फूलने के लिए माहौल बनाने के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक’ खेल शुरू किए है,बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में विगत साढ़े तीन वर्षो में अरबों रुपए के विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है और बहुत से कार्य पूर्ण और बहुत से कार्य कुछ माह के भीतर पूर्ण होने वाले हैं,कार्यों की स्वीकृति के साथ यह सुनिश्चित है कि आने वाले दिनों में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के सभी गाँव की तस्वीर बदल जाएगी,लोगों को पक्की और चौड़ी सड़क, गलियों में सीसी रोड, गाँव में सामुदायिक भवन, शासकीय भवन से मुख्य मार्ग तक सड़क, स्कूल और आंगनबाड़ी भवन, सामुदायिक शौचालय, रंगमंच, पीने का शुद्ध पानी, स्वच्छ और पचरी युक्त तालाब और उपस्वास्थ्य केंद्र भवन सहित पानी निकासी के लिए नालियां आदि सुविधाएं मिलने लगी है,विकास कार्यों का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा और बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र की नई तस्वीर कुछ दिनों में आप सभी को दिखाई देने लगेगी,इस अवसर पर टी आर साहू सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा,श्रीमती हीरा देवलाल वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला,नवाज खान उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला,बेदीन साहू सरपंच, गौतरहिन साहू सरपंच,श्यामू साहू सरपंच,प्रवीण शर्मा, सुदर्शन साहू,संदीप राजपुत,गौरीशंकर शर्मा,कमल वर्मा, मोतीलाल मारकंडे, भावमोचन चौबे, नोहर देवांगन, दिलहरन साहू, सहदेव साहू, गोरेलाल साहू, फत्ते पटेल,मनोहर साहू,डोमनदास,रमेश टंडन,दिलीप निषाद,शोभाराम साहू,विजय साहू,मनहर वर्मा, भुवनेश्वर साहू,बेदराम साहू, जगदीश राजपूत, राजकुमार सेन, गुड्डू सेन, गोविंदा राजपूत, विजय वर्मा, बलराम साहू, पंकज साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी रहे उपस्थित
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836