विष्णु कसेरा सूरजपुर
सूरजपुर बीमार इंसान स्वस्थ होने के लिए अस्पताल जाता है, लेकिन अगर अस्पताल ही बीमार हो जाए तो मरीज की स्थिति क्या होगी सहज ही इसका अंदाजा लगाया जा सकता है, सूरजपुर से हमारे सहयोगी विष्णु कसेरा की खास रिपोर्ट,कुछ ऐसी ही स्थिति सूरजपुर के जिला अस्पताल की है, करोड़ों की लागत से बना सूरजपुर जिला अस्पताल तमाम तरह की सुविधाओं की कमी, लापरवाही और रखरखाव के अभाव में खुद ही बीमार बना हुआ है, स्वास्थ्य अधिकारी इस पूरे मामले में चुप्पी साध रखे हैं तो वहीं जिला प्रशासन अब कार्रवाई की बात कर रहा है,,,
बाक्स,,,,,,,,,
गंदगी का अंबार, जर्जर भवन और चारों तरफ अव्यवस्था, यह नजारा है सूरजपुर के जिला अस्पताल का, जिले का सबसे बड़ा अस्पताल जहां प्रत्येक महीने सुविधाओं के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं, बावजूद इसके यहां की तस्वीरें इस जिला अस्पताल की स्थिति बयां कर रही हैं, करोड़ों की लागत से बना यह भवन कुछ ही सालों में जर्जर हो गया है, जिला अस्पताल के कैंपस के चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है, दीवारों पर पान गुटखा के पिचकारी से रंगोली बना हुआ है, भवन के छतों में लगी सरिया बाहर झांक रही हैं और शौचालय की स्थिति का क्या कहना, यहां इंसान क्या जानवर भी कदम ना रखें, कई बार शिकायत करने के बावजूद जिला अस्पताल प्रबंधन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है, स्थानीय लोगों की माने तो जिला अस्पताल के सीएमएचओ स्थानीय हैं और प्रेमनगर विधायक के सगे दमाद हैं, जिसकी वजह से किसी भी शिकायत का उन पर कोई असर नहीं होता है, वही अव्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं,,
बाक्स,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
वही इस पूरे मामले में जिला अस्पताल के सीएमएचओ कुछ भी बोलने से साफ तौर पर मना कर दिया, वहीं जिला प्रशासन की माने तो जिला अस्पताल की जिम्मेदारी सीएमएचओ की ही होती है, अब इस मामले को लेकर जिला प्रशासन सीएमएचओ से जवाब मांगने की बात कर रहा है साथ ही जल्द कार्रवाई का आश्वासन भी दे रहा है,,
बाक्स,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
डॉक्टर खुद ही सलाह देते हैं कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता सबसे जरूरी है, ऐसे में जिला अस्पताल की ऐसी स्थिति में मरीज कैसे स्वस्थ होंगे यह एक बहुत बड़ा सवाल है ?? साथ ही यह भी देखने वाली बात होगी कि इन तमाम अव्यवस्था और लापरवाही को लेकर जिला प्रशासन की ओर से क्या कार्रवाई की जाती है ??
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836