[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

पूर्ण शराबबंदी का वादा कर न निभाना जनता को धोखा देना :- निलेश बिस्वास

वादा तेरा वादा झूठा तेरा वादा, तेरे वादे पर मारा गया छत्तीसगढ़िया सीधा-साधा, वादा तेरा वादा

बिलासपुर – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रदेश प्रवक्ता निलेश विश्वास ने सरकंडा स्थित शराब दुकान हटाने के लिए आंदोलन पर बैठी महिलाओं का समर्थन किया। धरने पर बैठी महिलाओं के बीच पहुंचकर सरकार पर निशाना साधा और दोनों राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों को आड़े हाथों लिया और कहा कि दोनों ही पार्टी शराब मुद्दे को चुनाव के समय भुनाकर सरकार बनाती है। फिर शराबबंदी पर बात तक नहीं करना चाहती है।

बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 63 व 65 की महिलाएं शराब दुकान का विरोध कर रही है। उनका आरोप है कि जहां शिक्षा का मंदिर स्कूल है वहां से महज 60 मीटर की दूरी पर शराब दुकान संचालित है। जिसके कारण स्कूल आने जाने वाले बच्चे व उसके माता-पिता का यहां आना दूरभर हो गया है। जिसकी शिकायत शासन प्रशासन से किया जा चुका है लेकिन किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया गया इसलिए शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर पिछले 3 दिनों से महिलाएं धरना पर बैठी है।

जिसका समर्थन पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रदेश प्रवक्ता नीलेश विश्वास धरना स्थल पहुंचकर उनका समर्थन किया। और चुटकी लेते हुए कहा कि ” वादा तेरा वादा झूठा तेरा यह वादा, तेरे वादे पर मारा गया छत्तीसगढ़िया सीधा-साधा ” । श्री विश्वास ने कहा कि पिछले 15 साल तक छत्तीसगढ़ प्रदेश में सरकार चलाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने शराब पिलाकर छत्तीसगढ़िया भाइयों को गरीब, कमजोर व उन्हें शराबी बना दिया। अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है जिन्होंने कुर्सी पर बैठने के पहले पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था वह तो किया नहीं लेकिन शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल के आसपास शराब दुकान जरूर खोलवा दिया। कोरोना काल में जमकर शराब बेचा। कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ की जनता को भूपेश सरकार ने ठगा है। अगर 48 घंटे के भीतर शराब दुकान का स्थान परिवर्तन नहीं किया गया तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतर के उग्र आंदोलन करेगी।

शराब दुकान हटाने को लेकर धरना में बैठी महिलाओं को समर्थन देने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रदेश प्रवक्ता निलेश बिस्वास, रामेश्वर केवट (प्रदेश महासचिव), सैयद अमीन (प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक), राहुल नरवानी (जिला उपाध्यक्ष), अलीशा बैग (प्रदेश अध्यक्ष महिला अनुसूचित), रुखसाना बेगम (प्रदेश सह सचिव) , सुलोचना ध्रुव (प्रदेश सचिव अनुसूचित), गीता सिंह (जिलाधक्ष बिलासपुर), हिमांशु राज (शहर अध्यक्ष) एवं बड़ी संख्या में महिला व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *