[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

बिल्हा पुलिस से प्रताड़ित युवक ने ट्रेन से कटकर किया आत्महत्या, परिजनों ने लगाया बिल्हा पुलिस के ऊपर गंभीर आरोप

राम

प्रसाद भारद्वाज की रिपोर्ट

बिलासपुर जिले के थाना बिल्हा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भैंसबोड में एक युवक ने बिल्हा पुलिस से प्रताड़ित होकर जान दे दिया परिजनों ने बिल्हा पुलिस के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बिल्हा पुलिस से जेल भेजने कीधमकी एवं पैसे की मांग को लेकर युवक ने ट्रेन में जाकर आत्महत्या कर लिया है पूरा मामला यह है कि दिनांक 28 नवंबर 2022 को स्कूल जाने वाली चार पांच छात्राएं स्कूल जा रही थी उसी उसी समय घर से निकलते समय हरीश गेंदले स्कूली छात्राओं के साइकिल से टकरा गया जिससे साइकिल में कुछ टूट-फूट हो गया छात्राओं को किसी भी प्रकार से चोंट नहीं पहुंचा जिससे छात्राएं युवक को चिल्लाने लगे छात्राओं के चिल्लाने की आवाज सुनकर हरीश गेंदले के पिताजी घर से बाहर निकल कर देखा तो स्कूली छात्राएं हरीश गेंदले को साइकिल में नुकसानी कर देने हेतु चिल्ला रहे थे फिर युवक के पिता जी ने छात्राओं को समझाते हुए कहा कि जो नुकसान हुआ है दे देंगे गलती से हो गया छात्राओं के नहीं मानने से मोटरसाइकिल की चाबी उनको दे साइकिल ठीक करवाएंगे उसके बाद हमारा मोटरसाइकिल की चाबी दे देना इतने में छात्राओं ने थाने में जाकर घटना के बारे में जानकारी दिया तत्काल बिल्हा पुलिस मौके पर जाकर देखा तो युवक के पिता जी खड़े थे जिसके साथ पुलिस द्वारा मौके पर मारपीट किया गया और थाना के पेट्रोलिंग गाड़ी में बैठा कर युवक के पिताजी को जबरदस्ती थाना ले आया जब युवक को पता चला तो वह भी थाना आया युवक के थाना आते ही पुलिस द्वारा उसके साथ मारपीट शुरू कर दिया और पैसे का डिमांड करने लगा छात्राएं को समझाने के बाद वाह मनाराजी होकर वापस चले गए लेकिन बिल्हा पुलिस पैसे का डिमांड करते हुए दोपहर, शाम, रात तक उस युवक को बैठाए रखा और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा कि पैसा दो नहीं तो जेल भेज देंगे इतने बात को सुनकर उसके पिताजी ने भी मना किया कि पैसा नहीं दे पाएंगे इतना सुनते ही पुलिस द्वारा दोनों को मारपीट करते हुए काफी परेशान करने लगा जिससे युवक काफी प्रताड़ित हो गया परेशान होकर युवक ने थाने में मैं जा रहा हूं तुम लोग पैसे का मांग कर रहे हो और मुझे और मेरे पिताजी की जबरदस्ती मारपीट कर रहे हो ट्रेन में जाकर पुलिस के नाम से अभी जाकर आत्महत्या कर लूंगा देखते ही देखते कुछ घंटे के अंदर युवक का शव रेलवे पटरी पर दिखाई दिया परिजनों ने आरोप लगाया है कि बिल्हा पुलिस से प्रताड़ित होकर युवक ने आत्महत्या किया उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाए नहीं तो चक्का जाम और उग्र आंदोलन करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *