[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

सूरजपुर जिले का धान खरीदी केंद्र लगातार विवादों में ।

सूरजपुर विष्णु कसेरा की रिपोर्ट
, जिला प्रशासन के द्वारा कई धान खरीदी केंद्र के प्रबंधकों पर कार्रवाई भी की जा चुकी है, बावजूद इसके आज भी तमाम धान खरीदी केंद्र में मासूम किसानों को लूटा जा रहा है, मानक तौल से ज्यादा किसानों से धान लिया जा रहा है, साथ ही सरकार के द्वारा धान खरीदी केंद्र को मजदूरों की राशि मिलने के बाद भी किसानों से अवैध वसूली की जा रही है, वही अब जिला खाद्य विभाग इस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कर रहा है,

सूरजपुर जिले में अन्नदाताओं को धान खरीदी समितियों के द्वारा लूटा जा रहा है, सरकार के निर्देश के अनुसार एक जूट के बोरे में 40 किलो 600 ग्राम धान और प्लास्टिक के बोरे में 40 किलो 300 ग्राम धान खरीदना है, लेकिन जिले के लगभग सभी धान खरीदी केंद्रों में किसानों से एक बोरी में 41 से 42 किलो धान खरीदी की जा रही है, कुल मिलाकर प्रतिदिन धान खरीदी केंद्र के संचालक किसानों का सैकड़ों क्विंटल धान अपनी झोली में डाल रहे हैं, वही सरकार के द्वारा सभी समितियों को मजदूरों के लिए प्रीति बोरा 9 रुपए दिया जाता है, बावजूद इसके समितियों के द्वारा प्रत्येक किसान से ₹10 से लेकर ₹20 प्रति बोरी वसूल किया जा रहा हैं,

वहीं धान खरीदी समितियों का मनोबल इतना बड़ा हुआ है, कि वे खुलेआम किसानों का शोषण कर रहे हैं, साफ तौर पर यह मान रहे हैं कि वे सरकार द्वारा मानक तौल से ज्यादा धान खरीद रहे हैं और किसानों से मजदूरों के नाम पर अवैध पैसा भी ले रहे हैं, वह कैमरे के सामने यह भी बता रहे हैं कि वह जो कर रहे हैं इसकी जानकारी सभी को है, कुल मिलाकर इनके बयानों से पुरानी कहावत चरितार्थ होती दिखती है की सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का,, आपको सुनिए इनका बयान,,

किसानों को अन्नदाता कहा जाता है और इनके नाम से सभी राजनीतिक पार्टियां वोटों का खेल भी खेलती हैं, बावजूद इसके कोई भी इन किसानों का दर्द महसूस करने वाला नहीं है, किसानों के द्वारा खून पसीने की कमाई गई धान को कुछ माफिया सरेआम लूट रहे हैं और इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है,

जिला खाद्य अधिकारी बयान

वहीं जिला खाद्य अधिकारी भी यह बता रहे हैं कि जूट की बोरी में 40 किलो 600 ग्राम और प्लास्टिक की बोरी में 40 किलो 300 ग्राम धान खरीदने का प्रावधान है, साथ ही समिति में किसी भी किसान से किसी भी प्रकार का पैसा नहीं लेना है, लेकिन यदि कोई समिति प्रबंधक इससे ज्यादा धान खरीद रहा है तो जांच कर उस प्रबंधक पर कार्यवाही की जाएगी,

विजय किरण, जिला खाद्य अधिकारी सूरजपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *