[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

अधिकारियों से नहीं छूट रहा कुर्सी का मोह ?

रिपोर्टर -शेख असलम की रिपोर्ट
बिलासपुर -सेल्स टैक्स बिलासपुर के दो उपायुक्तों ने सितंबर में हुए आदेश के बाद भी अब तक नहीं छोड़ी कुर्सी आखिर बिलासपुर प्रेम का कारण क्या है जनता भी जानना चाहती है।
छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य कर विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर ने 30 सितंबर 2022 को अपने एक आदेश में बिलासपुर संभाग एक के सेल्स टैक्स उपायुक्त राखी अग्रवाल एवं एमपीएस तिवारी को क्रमशः रायगढ़ व जगदलपुर ट्रांसफर कर दिया है।यह दोनो अधिकारी लगभग 4 से 5 वर्षों से बिलासपुर में ही जमे हुए हैं।दोनो अधिकारियों का कुर्सी मोह व बिलासपुर मोह इस कदर हावी है कि दोनो बिलासपुर छोड़ने के लिए तैयार नहीं है।बता दें कि बिलासपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी है साथ में हाईकोर्ट होने के कारण बिलासपुर को न्यायधानी के नाम से भी जाना जाता है रायपुर के बाद यदि सबसे ज्यादा मलाई कहीं है तो वह बिलासपुर में है और ऐसी मलाईदार जगह को छोड़कर जाने के लिए आखिर अधिकारी क्यों तैयार होंगे। छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य कर आयुक्त भीम सिंह ने भी अभी तक इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई और अधिकारियों को रिलीव नहीं किया है सूत्रों से जानकारी मिली है कि दोनों अधिकारी बिलासपुर में यह कहते घूम रहे हैं कि पैसे में बहुत ताकत होती है पैसा बोलता है इन सब बातों का क्या मतलब समझा जाए क्योंकि भीम सिंह की छवि एक कड़क अधिकारी के रूप में जानी जाती है।राज्य शासन को ऐसे मामलों में संज्ञान लेना चाहिए।


वर्जन = अधिकारी से मिलने द सिटी वॉच संवाददाता ऑफिस में संपर्क करने की कोशिश की, अधिकारियों के उपलब्ध नहीं होने की दशा में फोन से संपर्क किया गया!जिस पर फोन पर उन्होंने कोई भी जवाब देने से इंकार कर दिया और कहा जो अधिकारियों ने यह सब ट्रांसफर किया है आप उनसे संपर्क करें
(राखी अग्रवाल =कर विभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *