[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

बहुजन समाज पार्टी बेमेतरा के नेतृत्व में आरक्षण को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन.

अमित पाटले

(बेमेतरा /नवागढ़) – बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ़ ने निम्नलिखित ज्ञापन के माध्यम से अनुसूचित जाति के प्रस्तावित आरक्षण 13% को सुधार कर 16% परसेंट करने की मांग को लेकर बेमेतरा कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भारत का संविधान लागू होने के पश्चात से ही अविभाजित मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति का आरक्षण सदैव 16 % ही रहा है जिसे छत्तीसगढ़ बनने के बाद 4% कम कर दिया फिर उनमें 1% बढ़ाने का प्रस्ताव लाया गया जो कि उचित नहीं है
आरक्षण मिलने के बावजूद भी उनका पालन करने में सरकार सरकार पूरी तरह असफल रही हैं बल्कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारकों को आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है ऐसे फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी पाए फर्जी लोगों की पहचान करके उसको उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए
बहुजन समाज पार्टी का शुरू से ही यह मानना है कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी अर्थात जिस समाज की ,जितनी जनसंख्या है उसको शिक्षा ,सत्ता, संपत्ति और शासन ,प्रशासन में उतनी भागीदारी मिलनी चाहिए परंतु छत्तीसगढ़ सरकार ने शुरू से ही भारतीय संविधान की इस पवित्र सोच का खुला उल्लंघन करते हुए अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों के साथ भेदभाव करने का काम किया है
दिनांक 24 नवंबर 2022 को छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट ने ST,SC,OBC और EWS को क्रमशः 32,13,27 और 4% आरक्षण देने का प्रस्ताव पारित किया है जोकि कूल 76% हो रहा है जबकि 76%की जगह 79% परसेंट आरक्षण देने से भी सरकार को कोई विशेष फर्क नहीं पड़ता !
छत्तीसगढ़ सरकार की इस आरक्षण नीति को देखने से यही स्पष्ट होता है की सरकार राज्य के अनुसूचित जातियों के प्रति घृणित मानसिकता रखती हैं और इस तरह भेदभाव पूर्ण फैसला लेकर राज्य के एसटी ,एससी, और ओबीसी को ही आपस में लड़ाने का कार्य कर रही है बहुजन समाज पार्टी का यही मांग है की संविधान की मनसा अनुरूप जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी भागीदारी की भावना का पालन करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जातियों का आरक्षण पूर्व की भांति 16 % यथावत रखने की लिए सरकार को आदेशित करने का कार्य किया इस बीच उपस्थित
माननीय ओपी बाजपाई (प्रदेश प्रभारी बसपा छत्तीसगढ़ )
संतोष धुरू ओ पी कोसले ,यशवंत धोंडे ,अमरकांत डहरे ,खेलू साहू, हरी प्रसाद साहू ,संतोष राय ,तेजमल दिव्या ,इंद्र कुमार मिर्चंडे , दुर्गा प्रसाद कुर्रे, डोमनलाल साहू ,अनूप ध्रुव ,उमेश घृतलहरे ,राजेश ,नट, करण गोयल , पूनदास मारकंडे ,डॉ बीवी बंजारे ,संजय ,सतीश कोसले कृष्णा खरे ,नेपाल डेहरिया ,छन्नू जोशी रमेश कुर्रे ,कमलेश रात्रे शिव गर्ग, भानु साहू,बिहारन वर्मा, मनीराम ध्रुव, इंद्रजीत देवांगन भारी संख्या में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *