*
*बिलासपुर* । छत्तीसगढ़ सरपंच संघ की राज्य स्तरीय बैठक 4 दिसंबर को पुराना बस स्टैंड स्थित प्रीत होटल सभा कक्ष में संपन्न हुई।
उक्त बैठक में कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय ने मां सरस्वती देवी के तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ राज्य में जितने भी सरपंच है हम सब एक परिवार है कोई भी संगठन को चलाने के लिए सुमति होना बहुत जरूरी है इसलिए राज्य के सरपंचों की हित, मेरी पहली प्राथमिकता है और मैं अपने सरपंच भाईयों के कार्य के लिए मैं हमेशा तत्पर रहुंगा। इस प्रकार बैठक में छत्तीसगढ़ सरपंच संघ को नई दिशा देने सहित संगठन के बारे में अनेक मुद्दों पर चर्चा किया गया। उक्त कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ सरपंच संघ के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मी जायसवाल ने भी सभा को संबोधित किया। बैठक में प्रमुख रूप से रामनिवास राठौर, श्री मति शशी जगत, श्रीमती मिथलेश बघेल, श्रीमती नीलम भगत, क्रांति गिरी गोस्वामी, ईश्वर साहु, तुलसी कौशिक, अमित साहु, मणिशंकर सारथी,सुरज मिश्रा,भरत मानिकपुरी, आनंद बंदे, मनोहर लाल ध्रुव, रमाकांत साहु, धर्मेन्द्र कुमार साहू, रंजीत सिंह बघेल, परमेश्वर मिरी, श्री मति अनिता धृतलहरे आदि सहित छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव, बलौदा बाजार, जांजगीर चांपा, शक्ति, पेंड्रा, जशपुर, बलौदा, सुरजपुर,मूंगेली भाटापारा , रायपुर आदि जगहों के सरपंच बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी जायसवाल ने किया और आभार व्यक्त रामनिवास राठौर ने किया।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836