[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

सड़क,,नाली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे है वार्ड क्रमांक 46 के क्षेत्रवासी।

,, गंदगी के चलते सुबह से रात तक रहता है मच्छरों का आतंक,,स्थिति यही रही तो कभी भी फैल सकता है महामारी

देख रेख के आभाव में वार्ड क्रमांक 46 के वासी लम्बे समय से सड़क,,नाली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे है।बता दें यहां नालियों के आभाव में घर घर का प्रदूषित पानी का जमाव ना केवल सड़क पर हो रहा है,,बल्कि खाली पड़े जमीन ( प्लाट ) में भी हो रहा है।यहाँ ना तो छिड़काव होता है ना ही फॉगिंग मशीन चलवाया जाता है।यही वजह है कि यहां मच्छरों का आतंक भी बढ़ गया है।इसलिए यहां के स्थानीय निवासी मच्छरों की गम्भीर समस्या से जूझ रहे है।खुद के क्षेत्र की गम्भीर समस्या से अवगत होकर भी कुछ राजनीतिक दल के लोग शहर में जाकर राजनीतिक रोटी सेक रहे है और उन्हें तमाम मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने ढकोसला कर रहे है।लंबे समय से अन्नपूर्णा कॉलोनी,,मोमिनपारा,,जीनत विहार और शिव विहार समेत अन्य वार्ड क्रमांक 46 अंतर्गत आने वाले स्थान के स्थानीय निवासी सड़क,,नाली और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे है।यही वजह थी कि बीते दिन यहां महामारी भी फैली थी जिससे पूरा प्रशासन हिल गया था।समझ से परे है कि क्या ये समस्या शासन प्रशासन के आंखों में नजर नही आ रही है,,क्या प्रशासन को मोतियाबिंद हो गया है।इसलिए यहां नालियां और सड़क निर्माण तो दूर साफ सफाई तक करवाना जरूरी नही समझा जा रहा है।हालांकि कुछ प्रमुख चुनिंदा क्षेत्रो की सफाई करवाकर जनप्रतिनिधि भी खानापूर्ति कर लेते है।अगर यही स्थिति रही तो ये दिन दूर नही जब यहां महामारी फैल जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *