*बिलासपुर कल छत्तीसगढ़ बिलासपुर में वन्दे भारत ट्रेन उत्घाटन कार्यक्रम में राजकीय गीत गान के दौरान AGM एवं DRM राजकीय गीत में सम्मानपूर्वक खड़े होने को छोड़ कर बैठ कर काजू बादाम खाते नजर आए जिसको लेकर बिलासपुर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने तारबहर थाना प्रभारी मनोज नायक को आवेदन दिया गया एनएसयूआई जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा की ये हरकत अत्यंत निदनीय है एक तरफ जहां प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ाने और छत्तीसगढ़ीया के सम्मान के लिए लगातार कार्य कर रहे है वही भारत सरकार के रेलवे के अधिकारी छत्तीसगढ़ की सम्मान को ठेस पहुंचाकर छत्तीसगढ़ राज्य का अपमान किया है और अभी तक उनके ऊपर कोई कार्यवाही तक नहीं हुई कार्रवाही होना दूर की बात अभी तक उन्होंने माफी तक नहीं मांगी इस राजकीय गीत के सम्मान में जहा देश के
रंजीत सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा की यदि दो दिन के अंदर कार्यवाही नहीं की जाती तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन के साथ AGM और GRM के ऑफिस में तालाबंदी करेगी।
एफआईआर दर्ज कराने तारबाहर थाना में एनएसयूआई के एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के साथ प्रदेश सचिव लोकेश नायक,प्रदेश सचिव रंजेश सिंह,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पराज साहू,पूर्व जिला महासचिव चंद्रप्रकाश साहू,विपिन साहू,सुमित शुक्ला, प्रवीण साहू,ऋषि पटेल,रुद्राशीष पटेल,विकास साहू,राजा विश्वकर्मा,राजेन्द्र पाली,विक्की तिग्गा,पंकज निर्मलकर,अर्पित लकड़ा,युवराज सिंह,आयुष शर्मा,सागर भारती,रमेश सोनी,हिमांशु,अभिषेक सिंह आदि भारी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836