बेमेतरा से अमित पाटले की रिपोर्ट
बेरला नगर में बह रही भक्ति की धारा, दूरदराज से कथा श्रवण करने पहुंच रहे हजारों लोग
बेरला, नगर में आयोजित रुद्र महायज्ञ और शिव पुराण कथा के पांचवे दिन वृंदावन धाम से पधारी मानस पुत्री देवी पुष्पांजलि देवी कथा व्यास ने हजारों श्रोता श्रद्धालुओं ने कहा कि भगवान शंकर त्र्यंबक हैं । तीनों लोको के पिता प्रभावशाली शिव की हम सब पूजन आराधना करते हैं । भगवान शिव सूर्य, सोम और अग्नि तीनों मंडलों के अधिष्ठाता हैं । सत्व, रज, और तम तीनों गुणों के महेश्वर हैं । आत्म तत्व, विद्या तत्व और शिव तत्व, ब्रह्मा विष्णु शिव 3 देवताओं के महान ईश्वर महादेव जी हैं । दक्ष पुत्री सती ने जब अपने पिता द्वारा शिव को आमंत्रण यज्ञ में मना करने पर, योगाग्नि से अपने शरीर को दग्ध कर दिया । सती ने मरते समय हरि से वर मांगा की हर जन्म में शिव ही हमें पति के रूप में प्राप्त हो । जिन नारियों की ऐसी उत्तम भावना से पति को परमात्मा मानकर सेवा करती है । उस पतिव्रता से परम ब्रह्मा विष्णु महेश भी वंदन करते हैं । वही सती दूसरे जन्म राजा हिमांचल के घर पुत्री के रूप में प्रकट हुई । नारद के उपदेश से कठिन तपस्या कर पुनः शिव को पति रूप में प्राप्त किया । किसान नेता योगेश तिवारी ने बताया कि कथा श्रवण करने पहुंच रहे हजारों श्रद्धालुओं के लिए रोजाना भोजन की व्यवस्था की गई है । भंडारा में । सैकड़ों वालंटियर सेवा दे रहे हैं ।
कोलकाता से आए कलाकार दे रहे मनमोहक प्रस्तुति
महापुराण में नगर के अलावा दूर-दूर से हजारों की संख्या में माताएं बहने भाई सत्संग कथा में सम्मिलित हो रहे हैं । पूरे नगर का भक्ति का माहौल बना हुआ है । कोलकाता से आए कलाकारों द्वारा जो कथा व्यास जी सी पुष्पांजलि सुना है उसे अपनी अद्भुत कलाओं से भाव भंगिमा द्वारा प्रदर्शित कर जनता के मन मोह लेते हैं । रूद्र महायज्ञ एवं शिव महापुराण कथा के प्रमुख यजमान आयोजन कर्ता श्री योगेश तिवारी जी किसान नेता एवं गिरीश गबेल ने यज्ञ की आहुति दिए । शिव पुराण की आरती पूजन कर कार्यक्रम करा रहे हैं ।
भंडारा में रोजाना हजारों भक्त प्रसाद ग्रहण कर रहे
चित्रकूट धाम से आए संत लालजी लोचन महाराज के मार्गदर्शन में यज्ञ के समस्त कार्यक्रमों का संपादन हो रहा है । नित्य प्रति 12 बजे भोजन भंडारे का भक्तजन प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं । बहुत सुंदर कथा पंडाल एवं यज्ञशाला बनाई गई है । सुबह 6 बजे काशी बनारस जाए पंडित मोहित शास्त्री, यज्ञ आचार्य शुभम व्यास नीरज त्रिपाठी के द्वारा कथा प्रारंभ होता है । मंच संचालन श्रीमद्भागवत सनातन धर्म के राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित भागवत शरण शास्त्री जी कर रहे हैं । कार्यक्रम में श्री शिव महापुराण के व्यास पीठ के नमन करने वालों में ब्यास गद्दी को नमन करने वालों में प्रमुख रामेश्वर देवांगन, सूर्य प्रकाश शर्मा, सुशील साहू, जीवन गायकवाड़, ईश्वर सिंहा, तारकेश्वर देवांगन, डामन सिन्हा, कुमार सिन्हा, भगवान शिव सूर्य, सोम और अग्नि तीनों मंडलों के अधिष्ठाता हैं :- पुष्पांजलि दीदी
बेरला नगर में बह रही भक्ति की धारा, दूरदराज से कथा श्रवण करने पहुंच रहे हजारों लोग
बेरला, नगर में आयोजित रुद्र महायज्ञ और शिव पुराण कथा के पांचवे दिन वृंदावन धाम से पधारी मानस पुत्री देवी पुष्पांजलि देवी कथा व्यास ने हजारों श्रोता श्रद्धालुओं ने कहा कि भगवान शंकर त्र्यंबक हैं । तीनों लोको के पिता प्रभावशाली शिव की हम सब पूजन आराधना करते हैं । भगवान शिव सूर्य, सोम और अग्नि तीनों मंडलों के अधिष्ठाता हैं । सत्व, रज, और तम तीनों गुणों के महेश्वर हैं । आत्म तत्व, विद्या तत्व और शिव तत्व, ब्रह्मा विष्णु शिव 3 देवताओं के महान ईश्वर महादेव जी हैं । दक्ष पुत्री सती ने जब अपने पिता द्वारा शिव को आमंत्रण यज्ञ में मना करने पर, योगाग्नि से अपने शरीर को दग्ध कर दिया । सती ने मरते समय हरि से वर मांगा की हर जन्म में शिव ही हमें पति के रूप में प्राप्त हो । जिन नारियों की ऐसी उत्तम भावना से पति को परमात्मा मानकर सेवा करती है । उस पतिव्रता से परम ब्रह्मा विष्णु महेश भी वंदन करते हैं । वही सती दूसरे जन्म राजा हिमांचल के घर पुत्री के रूप में प्रकट हुई । नारद के उपदेश से कठिन तपस्या कर पुनः शिव को पति रूप में प्राप्त किया । किसान नेता योगेश तिवारी ने बताया कि कथा श्रवण करने पहुंच रहे हजारों श्रद्धालुओं के लिए रोजाना भोजन की व्यवस्था की गई है । भंडारा में । सैकड़ों वालंटियर सेवा दे रहे हैं ।
कोलकाता से आए कलाकार दे रहे मनमोहक प्रस्तुति
महापुराण में नगर के अलावा दूर-दूर से हजारों की संख्या में माताएं बहने भाई सत्संग कथा में सम्मिलित हो रहे हैं । पूरे नगर का भक्ति का माहौल बना हुआ है । कोलकाता से आए कलाकारों द्वारा जो कथा व्यास जी सी पुष्पांजलि सुना है उसे अपनी अद्भुत कलाओं से भाव भंगिमा द्वारा प्रदर्शित कर जनता के मन मोह लेते हैं । रूद्र महायज्ञ एवं शिव महापुराण कथा के प्रमुख यजमान आयोजन कर्ता श्री योगेश तिवारी जी किसान नेता एवं गिरीश गबेल ने यज्ञ की आहुति दिए । शिव पुराण की आरती पूजन कर कार्यक्रम करा रहे हैं ।
भंडारा में रोजाना हजारों भक्त प्रसाद ग्रहण कर रहे
चित्रकूट धाम से आए संत लालजी लोचन महाराज के मार्गदर्शन में यज्ञ के समस्त कार्यक्रमों का संपादन हो रहा है । नित्य प्रति 12 बजे भोजन भंडारे का भक्तजन प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं । बहुत सुंदर कथा पंडाल एवं यज्ञशाला बनाई गई है । सुबह 6 बजे काशी बनारस जाए पंडित मोहित शास्त्री, यज्ञ आचार्य शुभम व्यास नीरज त्रिपाठी के द्वारा कथा प्रारंभ होता है । मंच संचालन श्रीमद्भागवत सनातन धर्म के राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित भागवत शरण शास्त्री जी कर रहे हैं । कार्यक्रम में श्री शिव महापुराण के व्यास पीठ के नमन करने वालों में ब्यास गद्दी को नमन करने वालों में प्रमुख रामेश्वर देवांगन, लेख्मणी पान्डे जितेन्द्र शुक्ला धनशयाम अग्रवाल धनशयाम शर्मा सूर्य प्रकाश शर्मा, सुशील साहू, जीवन गायकवाड़, ईश्वर सिंहा, तारकेश्वर देवांगन, डामन सिन्हा, कुमार सिन्हा, नूतन शर्मा, बृजेश शर्मा, महेंद्र साहू, राजेन्द्र साहू, रतन डहरिया नूतन शर्मा, बृजेश शर्मा, महेंद्र साहू, राजेन्द्र साहू, रतन डहरिया आदि उपस्थित थे ।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836