बिलासपुर, 14 दिसंबर 2022।
बिलासपुर शहर जिसे आमतौर पर शांत क्षेत्र माना जाता है वहां इन दिनों कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती दिखाई देती है उत्तेजना वश हो जाने वाले अपराधों की बात कहे या संगठित अपराध की जो दिखाई दे रहा है वह किसी भी स्थिति में बिलासपुर शहर की तासीर नहीं है।
कहीं ना कहीं इन सब घटनाओं के पीछे एक बड़ा कारण यह नजर आता है कि जिस के कंधों पर कानून व्यवस्था पर नियंत्रण की जिम्मेदारी है उन्हें निष्पक्ष होकर काम नहीं करने दिया जाता। ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब का, नशे का कारोबार, भगवान की मूर्ति से लेकर आम आदमी का धन तक सुरक्षित नहीं है।
शहर में एक मुख्य मार्ग पर स्थित रेस्टोरेंट में 1 घंटे तक चाकूबाजी, पत्थरबाजी की घटना होती है पर उन स्थान के नाम को छुपा कर घटना पार्किंग पर हुई विवाद के रूप में बताई जाती है। ऐसी ही लापरवाही के कारण अपराधिक तत्वों के हौसले इतने बुलंद हो जाते हैं कि वह पुलिस की रात्रिकालीन गस्त, अनायास चेकिंग के बावजूद गैंगवार कर डालते हैं। आप पार्टी ऐसी तमाम अपराधिक गतिविधियों के खिलाफ खड़ी है और पुलिस से उम्मीद करती है कि यह शहर की शांति व्यवस्था के लिए नागरिकों की जान माल की रक्षा के लिए बिना किसी दबाव के काम करें।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836