फदहाखार रिजर्व फारेस्ट पर आयोजित वन मितान जागृति शिविर पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए विधायक शैलेश पांडे,
विधायक पांडे ने रक्षाबंधन विथ वृक्षा बंधन का दिया सुझाव …..
बिलासपुर – वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा वन मितान जागृति शिविर का आयोजन सिरगिट्टी परीक्षेत्र के अंतर्गत स्थित फदहाखार रिजर्व फारेस्ट पर किया गया। जिसमें सिरगिट्टी में स्थित कन्या शाला की बालाएं , शिक्षिका, व ग्रामीण को वन्य पर्यावरण एवं वन्य जीव के बारे में जानकारी दिया गया। उक्त कार्यक्रम पर शहर विधायक शैलेश पांडे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं वन मंत्री के निर्देश पर वन मितान जागृति शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बिलासपुर जिला के अंतर्गत सिरगिट्टी क्षेत्र पर स्थित फदहाखार रिजर्व फारेस्ट पर इस शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कन्या शाला की 102 छात्राओ को सुबह 8:00 बजे जंगल का भ्रमण कराकर वन पर्यावरण, वन्य जीव की जीवन शैली से परिचय कराया गया। उसके बाद लगभग 12:00 बजे उक्त कार्यक्रम पर शहर विधायक शैलेश पांडे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक को अपने बीच पाकर छात्राएं काफी खुश हुई। सर्वप्रथम वन मंडल अधिकारी कुमार निशांत ने गुलदस्ता भेंट कर अतिथि शैलेश पांडे का स्वागत कर उद्बोधन देने का आग्रह किया। श्री पांडे ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वन हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। क्योंकि जंगल से जल व शुद्ध ऑक्सीजन का गहरा नाता है इसलिए जंगल को बचाना चाहिए इसके लिए विशेष पहल की आवश्यकता है जिस तरह रक्षाबंधन में राखी बांधकर बहन अपने भाई से रक्षा करने का वचन लेती है उसी तरह हमें राखी पर्व के पहले रक्षाबंधन विथ वृक्षा बंधन का कार्यक्रम आयोजन करना चाहिए। जिसके तहत फ्रेंडशिप बैंड बांधकर प्रत्येक लोगों से वृक्ष की रक्षा करने का वचन लेना चाहिए। इस तरह के कार्यक्रम करने से निश्चित ही प्रत्येक व्यक्ति के हृदय में पेड़ के प्रति एक संवेदना जरूर आएगी जिससे पेड़ को बचाने में आम जनता के बीच जागरूकता फैलेगी।
उक्त कार्यक्रम पर वन मंडल अधिकारी कुमार निशांत ने बताया कि यह कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि स्कूली बच्चे व ग्रामीण परिवेश में रहने वाले व्यक्तियों को वन, वन्य जीव संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। साथ हि यह प्रयास है कि वन विभाग की कार्यशैली को आम जनता जान सके जिससे विभाग व ग्रामीणों के बीच की दूरी कम हो । इस कार्यक्रम पर एक बच्ची सीख कर 10 बच्चे को प्रोत्साहित कर जोड़ सके इसी में यह कार्यक्रम की सफलता है साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को वन के प्रति जागरूक कर सके ऐसा प्रयास लगातार हमारे द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम समाप्ति के पूर्व मुख्य अतिथि के साथ मौके पर मौजूद सभी लोगों ने वन रक्षा के संबंध में वचन लिया जिसके बाद विधायक द्वारा बच्चों को प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि शैलेश पांडे, वन मंडल अधिकारी कुमार निशांत, उप वन मंडल अधिकारी सुनील बच्चन, रेंजर गोपाल जांगड़े, डिप्टी रेंजर जितेंद्र साहू, संतोषी बनर्जी, ललित श्रीवास, पिंकी लासकर, कन्या शाला की बालिकाएं, शिक्षिका एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836