[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

चकरभाठा स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की जान से किया जा रहा खिलवाड़, आया के पद साफ सफाई करने वाली महिला करती है दवाई वितरण का कार्य

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की चकरभाटा स्वास्थ्य केंद्र में आया के पद में पदस्थ ( साफ सफाई करने वाली) महिला कर्मचारी करती है दवा वितरण का कार्य चकरभाटा स्वास्थ्य केंद्र में चंद्रलेखा सोनी नाम की महिला कर्मचारी दरअसल वहां आया के पद में पदस्थ है परंतु वह अपना आया का काम छोड़कर वहां फार्मेसी में दवा वितरण का कार्य बेपरवाह तरीके से करती है उसे इस बात की जरा भी परवाह नहीं है कि कहीं मेरे द्वारा किसी मरीज को गलत दवाई ना दे दी जाए जब आज अनेकों मीडिया की टीम निरीक्षण करने पहुंची तो चंद्रलेखा सोनी के द्वारा वहां दवाई का वितरण किया जा रहा था स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी फिलहाल अभी 1 महीने की छुट्टी में गए हुए हैं एवं उन्होंने अपना प्रभार किसी को नहीं दिया है, जब वहां महिला चिकित्सक से सवाल किए तो उन्होंने कहा कि प्रभारी अभी छुट्टी पर हैं, उन्होंने अपना प्रभार किसी को लिखित रूप से नहीं दिए हैं तो मैं यह बताने में असमर्थ हूं कि यहां की अव्यवस्था का क्या कारण है फार्मेसी के कर्मचारी ट्रेनिंग में गए हुए हैं उनकी जगह में वार्ड बॉय गोवर्धन यादव एवं आया चंद्रलेखा सोनी दवाई का वितरण कर रहे हैं स्टाफ के कुछ लोगों ने बताया कि अगर हम इन्हें अपना काम करने से रोकते हैं तो स्टॉप के बीच में मनमुटाव होता है इसलिए कोई कुछ नहीं कहता चंद्रलेखा सोनी ने जब यह देखा कि मीडिया की टीम उन पर निगरानी रख रही है एवं निरीक्षण करने पहुंची हुई है तो वह अपनी कुर्सी को छोड़कर वहां से स्टोर रूम जा रही हूं कहकर कही गायब गई जो अपने कार्य का दुरुपयोग कर रही हैं एवं फार्मेसी कार्य में किसी भी प्रकार की कोई भी अनुभव ना होने के बावजूद वो दवाई का वितरण करते मिली इसका जिम्मेदार क्या चंद्रलेखा सोनी खुद है या वो अधिकारी जो सब कुछ जानने के बाद भी उसकी मनमानियो को लगाम नही लगा पा रहे अगर उसके द्वारा किसी को गलत दवाई दी जाती तो मरीज की हालत और ज्यादा खराब हो सकती है, पत्रकार द्वारा बीएमओ से जानकारी लेने के लिए फोन किया गया तो फोन ही नहीं उठाई।

अब देखने वाली बात यह होंगी की साफ सफाई करने वाली कर्मचारी के ऊपर सम्बंधित अधिकारी कार्यवाही करते है या फिर किसी मरीज की जान जाने का इंतजार करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *