शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय , बिलासपुर में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन पारम्भ हुआ , जो की दिनांक 24/12/2022 तक जारी रहेगा ।
प्रतियोगिता के अंतर्गत क्रिकेट, वॉलीबॉल , शतरंज , गेड़ी दौड़ , खो- खो आदि खेलों का आयोजन बालक एवं बालिका वर्ग में किया जाएगा । प्रतियोगिता के प्रथम दिन बालिका राजगुरु टीम विजेता रही ।
कार्यक्रम के शुभारंभ में संस्था के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. रक्षपाल गुप्ता द्वारा सभी छात्र – छात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया । यह जानकारी संस्था के खेल प्रभारी डॉ. नरेंद्र कुंजाम द्वारा उपलब्ध कराई गई । कार्यक्रम के दौरान खेल समिति के अन्य सदस्य डॉ. सचिन कुमार बघेल , डॉ. शैलेन्द्र कुमार सिंह , डॉ. ओमप्रकाश कोशिमा , डॉ. समीर तिवारी सहित डॉ. प्रवीण कुमार मिश्र , डॉ. डी. एस. ध्रुव , तथा अन्य अधिकारी एवं उपस्थित थे ।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836