[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

सिंधी प्रीमियर लीग 2022 मे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई। एवं पदाधिकारी।

बिलासपुर– पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग बिलासपुर द्वारा सिंधी प्रीमियर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 18 से 25 दिसंबर को सेरसा मैदान में आयोजित किया जा रहा है। सोमवार 19 दिसंबर को इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर प्रेस क्लब के प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए।

सिंधी सेंट्रल युवा विंग के सचिव नीरज जग्यासी ने मंच का संचालन करते हुए सर्वप्रथम आए हुए अतिथियो का स्वागत किया। अतिथियों में बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई, उपाध्यक्ष विनीत चौहान, बंसल न्यूज़ से उमेश मौर्य, ज़ी न्यूज़ से संजू ठाकुर और प्रकाश राव व विकल्प तललवार उपस्थित थे।
सिंधी प्रीमियर लीग के दूसरे दिन दो मैच खेले गए
पहला मैच इबीजा 11 एवं मॉर्निंग राइडर्स 11 रामा वेली के मध्य खेला गया, जिसमें इबीजा 11 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
मॉर्निंग राइडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 70 रन बनाए, इबीजा इलेवन ने बड़ी ही आसानी से 8 ओवरों में बनाकर विजय प्राप्त कर लिया, इस मैच के मैन ऑफ द मैच कमलेश माधवानी रहे, जिन्होंने 17 गेंदों में 32 रनों की खतरनाक पारी खेली।
दूसरा मैच एसटीसी 11 एवं राइजिंग स्टार के मध्य खेला गया। इसमें एसटीसी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से 10 ओवर में 147 रन बनाए। दूसरी पारी में रनों का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार 10 ओवर बैटिंग कर 69 रह ही बना सकी। इस मैच के मैन ऑफ द मैच करन आसवानी रहे, जिन्होंने बहुत ही घातक बल्लेबाजी की, और मात्र 19 गेंदों में 54 रन बनाए, जो इस लीग में पहली बार खेल रही है।

इन दौरान सिंधी सेंट्रल युवा विंग के पदाधिकारियों ने आए हुए अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया एवं उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान के साथ अपना आभार प्रकट किया।
सिंधी सेंट्रल पंचायत एवं सिंधी सेंट्रल युवा विंग के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे, जिसमें विनोद मेघानी, उमेश भावनानी, युवा विंग से दिलीप दयालानी, कमल कलवानी, शंकर मनचंदा, दयानंद तीर्थानी, मुकेश विधानी, संरक्षक धीरज रोहरा, विनोद लालचंदानी, गोविंद तोल वाणी, विजय छुगानी, अध्यक्ष अभिषेक विधानी, सचिव नीरज जग्यासी, कोषाध्यक्ष विकी कोटवानी, मनोज उबरानी, अजय भीम नानी विशाल पमनानी विजय मोटवानी पंकज भोजवानी रवि प्रीतवानी, नितेश रामानी विकास खटवानी ,अविजीत अहूजा, बंटी पमनानी, श्याम लोकवानी एवं अन्य सदस्य शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *