[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

सिक्किम में हुए शहीदों जवानों को एनएसयूआई ने दी श्रद्धांजलि।

नवागढ़ से अमित पाटले की रिपोर्ट
सिक्किम में हाल ही हुए दुखद धटना से पुरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है बात बीते दिनों की है जहां सिक्किम में भारतीय सेना की गाड़ी अनियंत्रित हो कर बेकाबू हो गई जिसके बाद सड़क दुघर्टना में 16 वीर जवानों की दुखद शहादत हो गई थी जिसके बाद से पुरे देश में शोक देखने को मिल रहा है जिसके चलते बेमेतरा जिले में स्थित नवागढ़ विधानसभा में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई ने नगर पंचायत में स्थित शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर नम आंखों से सभी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की इस तरह की दुखद धटना भविष्य में कभी ना हो इस अवसर पर रामेश्वर साहू,खेमन टंडन, परमेश्वर पात्रे, अजीत चतुर्वेदी, शिखा गेडाम,इमरान खान, अंशु केसरवानी,हर्ष बघेल, राहुल भास्कर,विक्रांत बघेल, विक्रम भास्कर,निखिल चौबे, प्रताप पांडे, नरोत्तम चतुर्वेदी,करण जांगड़े, विवेक नवरंग, सहित अन्य शामिल रहे अंत में परमेश्वर पात्रे ने जानकारी देते हुए बताया की यह धटना बेहद दुखद है जिसमें भारतीय सेना के 16 वीर जवानों की दुखद शहादत हो गयी थी और लगभग चार जवान धायल हुए थे जिस धटना के बाद से लोगों ने देश के अलग अलग हिस्सों में श्रद्धांजलि अर्पित करें रहे हैं निवेदन करते हुए पात्रे ने कहा कि सरकार सभी शहीद हुए जवानों के परिवार को आर्थिक सहायता राशि के साथ ही साथ परिवार वालों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करते हुए परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दी जाये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *