[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष ने लिया समीक्षा बैठक।

**
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र साहू ने बेमेतरा जिला के सहकारी समितियों के प्राधिकृत अधिकारियों एवं समिति प्रबंधकों की समीक्षा बैठक ली।जिसमें समितिवार रबि ऋण वितरण, लक्ष्य, पूर्ति, ब्याज अनुदान माड्यूल में ऋण प्रविष्टि की समीक्षा की।लक्ष्य के विरुद्ध पूर्ति नहीं करने एवं ब्याज अनुदान माड्यूल में प्रविष्टि शत-प्रतिशत नहीं करने वाली समितियों को शीघ्र लक्ष्य पूर्ति एवं प्रविष्टि पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।शाखा प्रबंधको को नियमित भ्रमण कर निरिक्षण के निर्देश दिये !साथ ही समितियों एवं बैंक के मध्य ऋण असंतुलन की समीक्षा की! ऋण असंतुलन वाली समितियों को असंतुलन कम करने हेतु कार्य योजना बनाकर प्रति तिमाही समीक्षा कर असंतुलन कम करने हेतु प्रयास किए जाने का सुझाव दिया गया।उन्होंने बताया कि (RIPA)रूरल इंडस्ट्रियल पार्क को गोठान से जोड़ समितियों कि आय बढ़ाने प्रयास किया जायेगा
उपरोक्त समीक्षा पश्चात उपस्थित प्राधिकृत अधिकारियों से समितियों में आ रही समस्या के संबंध में चर्चा की।एवं सुझाव मांगा गया।प्राधिकृत अधिकारियों द्वारा बैंक के मध्यमकालीन एवं दीर्घकालीन ऋणो में और सरलीकरण करने सुझाव दिया गया एवं धान के परिवहन में तेजी लाने हेतु प्रयास करने कहा गया।उन्होंने समिति प्राधिकृत अधिकारियो से निवेदन किया कि धान ख़रीदी सुचारु क्रियान्वयन के साथ समिति को आर्थिक सुदृढ़ता हेतु हर संभव प्रयास करने कहा !
सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने प्राधिकृत अधिकारियों द्वारा दिए गए सुझाव पर सार्थक पहल करने का आश्वासन दिया एवं संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर परिवहन में तेजी लाने हेतु प्रयास करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि एक-दो महीने पश्चात पुनः बैठक कर आज की बैठक में प्राप्त सुझाव एवं समस्याओं के संबंध में किए गए प्रयासों से अवगत कराया जाएगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *