साधुराम सेवा कुंज में निर्मित मां बागेश्वरी देवी के विशाल व भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय आयोजन 14 से 16 जनवरी तक संपन्न होगा। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ तीन दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। पीआरए परिवार के राहुल अग्रवाल ने बताया कि 14 जनवरी को प्रात: नौ बजे से केतका रोड स्थित श्री श्याम मंदिर से मंदिर प्रांगण तक भव्य व विशाल कलश यात्रा गाजे-बाजे व पारंपरिक नृत्यों के साथ भजनों की अमृत वर्षा के बीच संपन्न होगी। शाम को स्थानीय बच्चों एवं कलाकारों के द्वारा भजन संकीर्तन एवं गरबे का आयोजन किया गया है। 15 जनवरी को सायं पांच बजे 11 हजार दीपक से दीप यज्ञ का आयोजन गायत्री परिवार के द्वारा किया जायेगा। उसके उपरांत सायं छह बजे शिव ताण्डव कार्यक्रम संपन्न होगा। सायंकालीन समय में बनारस की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती वाराणसी से आये ब्राम्हण देवताओं के द्वारा संपन्न होगी। रात्रि आठ बजे से मां बागेश्वरी का जागरण व कीर्तन संध्या में देश के विख्यात भजन गायकों में उमा लहरी, प्रवेश शर्मा, रामकुमार लक्खा, वैशाली रायकवार, इशरत जहां के द्वारा भजनों की अमृत वर्षा की जायेगी। 16 जनवरी को सुबह धार्मिक अनुष्ठानों के उपरांत मां बागेश्वरी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा एवं विशाल भण्डारे का आयोजन सेवाकुंज परिसर में संपन्न होगा। आयोजन को सफल बनाने में प्रहलाद राय अग्रवाल, रमेशचंद्र अग्रवाल, बजरंगलाल अग्रवाल, केके अग्रवाल, कन्हैयालाल अग्रवाल, धु्रव अग्रवाल सहित पीआरए गु्रप के सभी लोग जुटे हैं।
वाराणसी की गंगा आरती मुख्य आकर्षण
वाराणसी के घाट पर मां गंगा की होने वाली विश्व प्रसिद्ध आरती वहां के ब्राम्हण देवताओं के द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ ग्यारह ब्राम्हणों के द्वारा वाराणसी के अनुरूप संपन्न करायी जायेगी। उल्लेखनीय है कि वाराणसी की गंगा आरती को देखने दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। गंगा आरती का सजीव चित्रण सूरजपुर में भी किया जायेगा। जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836