[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

मनखे-मनखे एक समान का भाव वक्तव्य के साथ व्यवहार में भी लाएं-त्रिलोक श्रीवास, (बेलतरा के नवगवा पंचायत में बाबा गुरु घासीदास की जयंती कार्यक्रम संपन्न),

 

266 वर्ष पूर्व एक अवतारी संत ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का बीड़ा उठाया, और मनखे- मनखे, एक समान, का संदेश दिया, आज हम सब लोगों को इस बात पर गर्व है,कि हमारे बाबा गुरु घासीदास के संदेशों को मानने वाले पूरी विश्व के लोग हैं,परंतु मनखे- मनखे एक समान,की बातें सिर्फ भाषण या वक्तव्य में, नारा रहकर नहीं अपितु व्यवहार में लाना अत्यंत आवश्यक है, तभी पूर्ण रूप से हम समाज में समानता और समरसता ला सकते हैं,यह बातें बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नवगवा में बाबा गुरु घासीदास के 266 वी जयंती कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास् ने व्यक्त किया, कार्यक्रम में स्वागत भाषण सरपंच प्रतिनिधि शंकर सूर्यवंशी ने दिया, कार्यक्रम का संचालन उप सरपंच कमल कुर्रे ने किया, कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन जीवन लाल के द्वारा किया गया, इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता पंडित महेश मिश्रा जी, सरपंच सेनदरी अकति राम भारद्वाज जी, भाजपा नेता अनिल पांडे जी, उपस्थित थे, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजू भारद्वाज रोहित बंजारे अशोक कौशिक मुन्ना महेश राम अनंत वीरेंद्र सूर्यवंशी सहित हजारों जन उपस्थित थे इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच, उप -सरपंच एवं ग्राम वासियों के द्वारा मुख्य अतिथि श्री त्रिलोक श्रीवास जी का आतिशी स्वागत किया गया,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *