[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

धर्मांतरण को संवैधानिक संरक्षण देने के आरोप के साथ भूपेश सरकार के विरुद्ध भाजपा का जंगी धरना प्रदर्शन

अमित पाटले की रिपोर्ट बेमेतरा। जनजाति समाज के ऊपर धर्मांतरित समूह द्वारा हमले व राज्य सरकार द्वारा धर्मांतरण कराने वालों को संरक्षण देने के विरोध में सोमवार को बेमेतरा में भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन बेमेतरा द्वारा राज्य की कांग्रेस सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया गया । धरना प्रदर्शन में भाजपा नेताओं ने राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा लाई गई रासुका की अधिसूचना का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की ।

प्रदेश मंत्री अवधेश चन्देल ने कहा की रासुका कानून लगाकर भूपेश सरकार एवं कॉंग्रेस पार्टी जनजाति समाज के ऊपर अघोषित आपातकाल थोपना चाहती है जिससे वो धर्मान्तरण करवाने वालो को संरक्षण और उनके धर्मान्तरण के कार्य को गति दे सके |

पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि भूपेश सरकार के इस फैसले से ये स्पष्ट हो गया है की भूपेश सरकार के संरक्षण में ही धर्मान्तरण का स्टार्टअप छत्तीसगढ़ में चल रहा है |

जिला महामंत्री विकास धर दीवान ने कहा कि भूपेश सरकार जनजाति समाज की अस्मिता के साथ खिलवाड़ कर जो जनजाति समाज की रीती नीति व संस्कृति को समाप्त करने का प्रयास कर रही है उससे पूरे जनजाति समाज में रोष व्याप्त है और जल्द ही जो बस्तर की 12 सीट पर बस्तर की जनता ने आशीर्वाद दे कर कांग्रेस को जीत दिलायी है वो अगले चुनाव में कांग्रेस मुक्त हो जायेगी |

प्रदेशन में प्रहलाद रजक, जिला महामंत्री नरेंद्र वर्मा, दयावान धर बांधे, हर्षवर्धन तिवारी, मधु राय, अजय तिवारी, विजय सिन्हा, बलराम पटेल, मोंटी साहू, देवादास चतुर्वेदी, हरिकिशन कुर्रे, चंद्रपाल साहू, रीना साहू, संजीव तिवारी, दीपेश साहू, बबलू राजपूत, लता वर्मा, परमेश्वर वर्मा, विजय सुखवानी, तोरण यादव सहित कार्यकता तथा भाजपा के जनप्रतिनिधिगण उपस्थित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *