[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलपान में रीपा गतिविधियों का किया अवलोकन।

*मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलपान में रीपा गतिविधियों का किया अवलोकन

*बेलपान में तेजी से आकर ले रहे ग्रामीण आद्योगिक पार्क का मुख्यमंत्री ने लिया जायजा।

मुख्यमंत्री ने रीपा स्थल पर पीपल के पौधे का भी किया रोपण।

रायपुर 18 जनवरी 2023 / मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल बघेल ने अपने भेंट मुलाकात अभियान के क्रम में आज विधानसभा क्षेत्र बेलपान अंतर्गत बेलपान में तेजी से विकसित किए जा रहे ग्रामीण औद्योगिक पार्क का अवलोकन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने स्व सहायता समूह की महिला सदस्यों के आग्रह पर उनके द्वारा बनाए गए कोसा के जैकेट को पहना और लाभांवित हितग्राहियों से भी बात की। मुख्यमंत्री ने रीपा औद्योगिक पार्क स्थल पर पीपल का पौधरोपण भी किया।
तेजी से विकसित हो रहे है रीपा में 8 युवा उद्यमी बेल्डिंग, सिलाई, कूलर मेकिंग, स्लीपर मेकिंग, सीमेंट पोल बनाने, लोहे के उपकरण बनाने के काम करेंगे। यहां भोजनालय और स्टेशनरी मार्ट का व्यवसाय भी होगा इसके लिए 8 व्यक्तिगत हितग्राहियों को 7.50 लाख रुपए का बैंक लोन भी स्वीकृत किया गया है और लगभग 3 लाख रुपए की सब्सिडी दी गई है। बेलपान में 6 महिला स्व सहायता समूह द्वारा मसाला, वर्मी खाद, गोबर बिक्री, मशरूम उत्पादन एवं प्रोसेसिंग फ्लाई ऐश ब्रिक्स और सब्जी बड़ी का काम भी किया जाएगा। रीपा के स्थापित होने से ग्रामीण उद्यमियों को और स्व सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी।
बेलपान में स्थापित हो रहे रीपा में 31.50 लाख रुपए की लागत से फ्लाई ऐश से ईट बनाने का यूनिट शुरू होगा। यहां अत्याधुनिक मशीनों द्वारा फ्लाई ऐश ईट बनाई जाएंगी। जिनका उपयोग अधोसंरचना निर्माण और सरकारी तथा निजी क्षेत्रों के निर्माण कार्यों में किया जाएगा। इसके लिए यहां सेड, स्टोर और वर्किंग क्षेत्र के लिए आधा एकड़ भूमि विकसित की गई है। ईट बनाने के लिए फ्लाई ऐश सीपत के बिजली घर से लिया जाएगा। इस रीपा में मसाला उद्योग से 9 महिला सदस्यों का स्व सहायता समूह लाभान्वित होगा। इसे 19 लाख रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। यहां हल्दी पाउडर, मिर्ची पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला, अमचूर, मीट एवं चिकन मसाला सहित मिक्स मसाला और सब्जी मसाला बनाया जाएगा। मसाला यूनिट में बने उत्पादों को क्षेत्रीय बाजारों के साथ-साथ मॉल, सी मार्ट और शासकीय संस्थाओं में भी भेजा जाएगा। रीपी की मशरूम यूनिट में लगभग 17 लाख रुपए की लागत से आयसटर मशरूम यूनिट तैयार की जाएगी। इस यूनिट से कम कृषि भूमि वाले या भूमिहीन किसानों को मशरूम की खेती कर अधिक लाभ कमाने की ट्रेनिंग भी दी गई है। इस यूनिट से उत्पादित मशरूम को लोकल बाजार के साथ-साथ सी मार्ट, प्रतिष्ठित होटल और शासकीय स्कूल और छात्रावास में भी उपयोग किया जाएगा। रीपा आद्यौगिक पार्क स्थल पर मुख्यमंत्री के साथ ही राजस्व मंत्री  जयसिंह अग्रवाल द्वारा जाम के पौधे और संसदीय सचिव व तखतपुर विधायक  रश्मि आशीष सिंह द्वारा कदम के पौधे का रोपण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *