[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

चांपा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों के आपसी प्रेम , भाईचारा और सौहार्दता के लिए की गई भगवान वेंकटेश्वर से विशेष प्रार्थनाएं ।

*आस्था और विश्वास ।*

वेंकटेश्वर मंदिर , तिरुमाला में दर्शन-पूजन और प्रेस क्लब के पदाधिकारियों के आपसी प्रेम , भाईचारा और सौहार्दता के लिए की गई भगवान वेंकटेश्वर से विशेष प्रार्थनाएं ।

  • *स्वर्णकार समाज के केद्रीय अध्यक्ष जयदेव सोनी और मीडिया प्रभारी शशिभूषण सोनी ने पवित्र कुंड में स्नान कर प्रेस क्लब , चांपा के पदाधिकारियों , सदस्यों के सुख-समृद्धि के लिए विशेष पूजा और अन्न प्रसादम में अन्नदान किया । कुलवंत सिंह सलूजा व समस्त सदस्यों ने हृदय से आभार व्यक्त किया हैं ।

न्यूज़ चांपा । तिरुमाला पर्वत पर स्थित भगवान वेंकटेंश्वर मंदिर को कौन नहीं जानता । भगवान व्यंगटेंश को संपूर्ण ब्राम्हांड का स्वामी माना जाता हैं । प्रतिदिन हजारों से लेकर विशेष पर्व पर करोड़ों लोग इस मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं । वर्ष भर में एक भी ऐसा नहीं जाता हैं कि दर्शन और पूजन के लिए भक्तों का तांता ना लगता हो । यहां पर बाला जी को भगवान वेंकटेश्वर के नाम से भी जाना जाता हैं । अन्य स्थानों की तरह यहां भी भगवान की मूर्ति गर्भगृह में स्थापित की गई हैं ।ऐसा माना जाता हैं कि इस स्थान पर सबसे अधिक ऊर्जा होती हैं। सकारात्मक सोच से खड़े होने पर शरीर में ऊर्जा पहुंचती हैं और नकारात्मकता दूर भाग जाती हैं ।
मंदिर से एक किलोमीटर की दुरी पर शांपिग काम्प्लेंक्स के पास शुद्ध शाकाहारी अन्न ‘ प्रसादम योजना ‘ के तहत् नि:शुल्क भोजन मिलता हैं । जिसके अंतर्गत चरणामृत, उपमा, इडली, चांवल, सांभर , नारियल की घटती, मीठी पोंगल जैसे प्रसाद तीर्थ यात्रियों को दर्शन पश्चात् दिया जाता हैं । लगभग 1400 यात्रियों के साथ धार्मिक यात्रा कर रहें शशिभूषण सोनी ने बताया कि दिनांक 17 जनवरी,2023 को प्रातःकाल दर्शन के बाद हम लोगों ने भी अन्नप्राशन में उपमा, सांभर और नारियल चटनी ग्रहण किया । यहां प्रतिदिन पहलु मंजिल पर जाकर 78,00,000 लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं । इसके अतिरिक्त इस स्थल पर अनेक रेस्टोरेंटस् , स्वामी पुष्कर तीर्थ पर में ढाबे का मजा लेते हैं । तिरुमला के सभी रेस्टोरेंट्स में खाने की कीमत टीटीडी द्वारा ही निर्धारित होती हैं ।श्रीमति शशिप्रभा सोनी ने बताया कि आंध्रप्रदेश के दिव्य मंदिर तिरूपति बालाजी अर्थात् भगवान श्रीविष्णु जी के दर्शन के लिए चांपा सेवा संस्थान के सौजन्य से पहुंचे हैं और सबकी खुशहाली, सम्पन्नता, समानता ,प्रेम और सौहार्द के लिए प्रभु से आर्शिवाद पाने के लिए लाइन में लगकर दर्शन प्राप्त किये हैं ।
ॐ श्री वेंकटेश्वराये नमों नमः, श्रीमन नारायण नमो नमः! तिरुमल तिरुपति नमो नमः,जय बालाजी नमो नमः !! बालाजी महाराज की कृपादृष्टि सदैव प्रेस क्लब चांपा के अध्यक्ष श्रीयुत कुलवंत सिंह सलूजा , सचिव मूलचंद गुप्ता सहित सभी पदाधिकारियों ने सदस्यों और पूर्व अध्यक्ष अनंत थवाईत पर भी बनी रहें , प्रभु से यही प्रार्थनाएं की गई सब-मिलकर आपसी सौहार्दता के साथ कार्य करें । विद्वेष की भावना को त्यागकर मिलजुलकर काम करें तिरुपति बालाजी से की गईं विशेष प्रार्थनाएं और अन्न प्रसादम में दान के लिए प्रेस क्लब चांपा की ओर से स्वर्णकार समाज के केद्रीय अध्यक्ष जयदेव सोनी रविंद्र कुमार पाण्डेय , शिवकुमार सोनी,रामवल्लभ , रोहित कुमार संतोष सराफ , प्रेम सोनी , मीडिया प्रभारी शशिभूषण सोनी,मनोज सोनी राहौद,संतोष कोटमी सोनार , रामेश्वर सोनी बालकों नगर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया । कुलवंत सिंह सलूजा , मूलचंद गुप्ता पूर्व अध्यक्ष शैलेष शर्मा विक्रम तिवारी और गौरव गुप्ता जी प्रदीप पांडेय,सीपत बिलासपुर , संजीव सिंह , कान्हा तिवारी और रवि तंबोली ने भी इस कार्य के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *