[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का 21 सदस्य कोर कमेटी बिलासपुर विधानसभा का हुआ गठन।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने बताया की आगामी चुनाव के मद्देनजर रखते हुए बिलासपुर विधानसभा की कोर कमेटी का गठन किया गया है जिसमें 21 सदस्यों की टीम है कोर कमेटी का गठन होना एक संगठन के लिए बहुत ही अहम रहता है जो कि विधानसभा चुनाव में मूलभूत सुविधाओं के साथ  कार्यकर्ता और जनता से जुड़े मुद्दों पर काम करेगा। और जनता को 21 साल में दोनों पार्टियों ने जनता को ठगा गया है उसके बारे में जनता को जानकारी दी जाएगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राष्ट्र निर्माण के लिए काम करती है और जमीनी अस्तर से जुड़े हुए

लोगों को रोजगार मुहैया कराना मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हम जनता के बीच 2023_ 24 के चुनाव में जाएंगे । आगे बताते हुए निलेश विश्वास ने कहा कि झूठ बोलने में काका और बाबा दोनों एक समान है ,बिलासपुर रायपुर की अपेक्षा विकास में ना के बराबर है, जबकि यहां पर रेलवे जोन जो सबसे अधिक कमाई देने वाला है, वही एनटीपीसी कोलफील्ड इन सभी संसाधनों से भरा हुआ शहर आज उपेक्षित क्यों है? यही नहीं उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि जो दो बड़ी पार्टियां हैं वह केंद्र से निर्धारित एजेंडे को लेकर चलती है जबकि हम क्षेत्रीय योजना क्षेत्रीय डेवलपमेंट को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी बढ़ावा देती है और हम जमीनी स्तर से काम करते हैं वही आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और सचिव की नियुक्ति को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता निलेश विश्वास ने बड़े सवाल खड़ा किए पत्रकारों से चर्चा करते हुए निलेश विश्वास ने कहा कि आम आदमी पार्टी ऐसे व्यक्ति को जिले का कमान दिया है जिसके बारे में बोलना उचित नहीं होगा जनता सब समझती है , अपनी आपसी गुटबाजी पहले संभाल ले उसके बाद विधानसभा चुनाव की बात करें। वही दोनों बड़ी पार्टियों को लेकर उन्होंने 2023 24 को चुनाव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि दोनों पार्टियां इस बार चुनाव में कहीं नहीं दिख रही है सच को सच की जरूरत नहीं है आने वाले चुनाव में जनता का परिणाम बताएगा। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी आगामी चुनाव में मूलभूत सुविधाएं के साथ जनता के बीच जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *