बिलासपुर छत्तीसगढ़ के धमतरी में पुलिस ने महिला हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया था। जिसे सुनवाई हेतु बिलासपुर केंद्रिय जेल भेजा गया था पकड़ी गई महिला नक्सली कमला मटटामी भामरागढ़ इलाके के प्रतिबंधित संगठन डिवीजन कमेंटी की सदस्य है। कमला अपने साथियों के साथ आंख का इलाज कराने के लिए पहुंची थी। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को नए बस स्टैड पर एक गाड़ी में कुछ लोगों के संदिग्ध हालत में बैठे होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने बस स्टैंड पर छापा मारा। घेराबंदी की तो पता चला कि गाड़ी में छह लोग बैठे हुए थे। पुलिस ने पूछताछ की तो गोलमोल जवाब देते रहे। इस पर सभी को हिरासत में ले लिया गया और थाने लाया गया। वहां सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि सभी नक्सली हैं और आंखों का इलाज कराने पहुंचे थे।
पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई आरोपी महिला नक्सली कमला बाई मट्टामी उर्फ सगुना उर्फ बिचा जगना पत्नी मल्लाराजी रेड्डी उर्फ मुरली उर्फ संग्राम है।
धमतरी पुलिस द्वारा महिला नक्सली को बिलासपुर केंद्रीय जेल भेजा गया था जहां केंद्रीय जेल गेट पहुंचते ही महिला नक्सली ने दांतो से अपनी जीभ काट ली और खून का रिसाव लगातार बढ़ने लगा जिसके बाद धमतरी पुलिस ने बिलासपुर पुलिस बल को नक्सली को शौप दिया जिसके बाद बिलासपुर पुलिस बल द्वारा नक्सली महिला को उपचार हेतु बिना जेल दाखिल किए सिम्स अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ महिला का ऑपरेशन कर उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि महिला नक्सली मिर्गी की बीमारी से ग्रसित है जिसके कारण मिर्गी आने से उसने दांत से अपनी जीभ काट डाली।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836