छात्र हित में ज्ञापन सौंपने पहुंचे एनएसयूआई प्रदेश सचिव रंजेश सिंह भागे प्रिंसिपल।
एनएसयूआई के प्रदेश सचिव रंजेश सिंह और कार्यकर्ता छात्र हित के लिए लगातार कॉलेजो में छात्रहित का कार्य करते आ रहे हैं लेकिन आज नलिनी देव प्रभा राय महाविद्यालय के प्रिंसिपल द्वारा एनएसयूआई के प्रदेश सचिव और कार्यकर्ताओं को ही क्या कर लोगे मेरा करके धमकी दे दी गई दरअसल एनएसयूआई के प्रदेश सचिव रंजेश सिंह के नेतृत्व में एनएसयूआई के कार्यकर्ता कॉलेज प्रबंधन द्वारा बैठक शुल्क में बढ़ाई गई फीस (सिटिंग चार्ज) को लेकर कॉलेज प्रबंधन को ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे इस दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल सुभाष झा ने छात्रों को ही धमकी देना शुरू कर दिया जब एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने छात्र हित में फेस घटाने की मांग की तो प्रिंसिपल कुर्सी छोड़ भागते नजर आए वही घंटों इंतजार करने के बाद भी वापस नहीं लौटे ऐसे में एनएसयूआई के प्रदेश सचिव और कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इतना ही नहीं चर्चा के दौरान प्रिंसिपल द्वारा खुद को कठपुतली बनाया गया और मजबूरन कॉलेज में काम करने की बात कही गई एनएसयूआई के लोगों ने जब छात्र हित को लेकर फीस के मामले में बात की तो प्रिंसिपल ने अड़ियल रवैया अपनाते हुए जिसको पढ़ना है तो पढ़ो वरना मत पढ़े कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया वही आप एनएसयूआई के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मामले को लेकर यूनिवर्सिटी को ज्ञापन देने की बात कही है और जल्द ही छात्र हित में अगर कॉलेज फैसला नहीं लेती है तो यूनिवर्सिटी का घेराव की बात भी एनएसयूआई के कार्यकर्ता कर रहे हैं घेराव के दौरान मुखिया रूप से पुष्पराज साहू ,भूपेश साहू,सुनील श्रीवास्,विशाल ठाकुर,राजेंद्र पाली,राहुल गंधर्व,सनी आदि के साथ विभिन्न छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836