*बजट पर चर्चा की केंद्रीय समिति के वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल
केंद्रीय बजट 2023 को लेकर भाजपा द्वारा 1 फरवरी से 12 फरवरी तक पूरे देश में “बजट पर चर्चा” आयोजित करेगी जिसके लिए भाजपा द्वारा बजट पर चर्चा की केंद्रीय समिति का गठन किया गया जिसमें पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता अमर अग्रवाल को छत्तीसगढ़ की बजट चर्चा समिति का संयोजक बनाया गया जिसके अंतर्गत बजट पर चर्चा के क्रियान्वयन एवं प्रचार हेतु समिति का वर्चुअल मीटिंग आयोजन किया गया जिसे बी एल संतोष जी , सुशील मोदी एवं सुनील बसंल ने संबोधित किया जिसमें अग्रवाल जी उपस्थिति रहे एवं चर्चा में हिस्सा लिया।
श्रीं अग्रवाल ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीं मति निर्मला सीतारमन जी सरकार द्वारा कल दिनांक 01/02/23 को केंद्रीय बजट प्रस्तुत किया जाएगा तथा बजट में जो भी आम जनों के हितों के लिए जो बात होगी उसे देश की आम जनता तक पहुंचाने हेतु इस समिति का गठन किया गया ताकि लोग बजट को बेहतर तरीके से समझ सके।इसके साथ ही अमर अग्रवाल ने कहा कि पूर्व की सरकारों द्वारा केवल बजट पेश कर दिया जाता था जिसे आम जनता द्वारा सरलता से समझना अत्यंत क्लिष्ट था परंतु माननीय मोदी जी के सरकार ने यह निर्णय लिया कि सभी को देश का बजट आसानी से समझाया जा सके इस हेतु इस समिति का गठन किया गया है तथा “यूनियन बजट” एप भी लॉन्च किया है जहाँ आपको अपनी भाषा में पूरा बजट आसानी से सरलता से उपलब्ध हो जाए
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836