[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

प्रदूषण फैला रही मेमर्स अग्रवाल स्ट्रक्चर पर लगाम लगाने मे प्रशासन क्यों है मौन ?

प्रदूषण फैला रही मेमर्स अग्रवाल स्ट्रक्चर पर लगाम लगाने मे प्रशासन क्यों है नाकाम,,

बिलासपुर जिला मुख्यालय से चंद किलोमीटर दूरी पर  सिलपहरी इंडस्ट्रीयल क्षेत्र में स्थित मेमर्स अग्रवाल स्ट्रक्चर मिल्स से निकल रहा डस्ट, धुआं जहर बनकर लोगों की जिंदगी को तबाह कर रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सिलपहरी इंडस्ट्री एरिया में सबसे ज्यादा अनियमितताएं मेमर्स अग्रवाल स्ट्रक्चर मिल्स प्रा.लि. मे है। वैसी अनियमितताएं यहां पर चल रही किसी अन्य फैक्ट्रियों में नहीं है। फिर प्रशासन कार्रवाई करने की बजाय आंख पर पट्टी बांध कर बैठी है ?,, जबकि मेमर्स अग्रवाल स्ट्रक्चर तय मानकाें का पालन नहीं कर रहा हैं। प्रदूषण के तय मानकों का उलंघन खुलेआम कर रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई सालों से लगातार जहरीला धुआं खाकर कई जानलेवा बीमारी टीवी, दम्मा, अस्थमा जैसे बीमारियों का शिकार होकर लोग जवानी में ही बुढ़ापा के संकट से गुजर रहे हैं।

ग्रामीण प्रदूषण की मार झेल रहे हैं। यहां की स्थिति भयावह बनी हुई है।

जहां इंसानों का जीवन खतरे में है ही वहीं यहां रहने वाले पशु-पक्षी भी असुरक्षित है। आस पास स्थित नदी, नाला तालाब का पानी जहरीला होते जा रहा है।

प्रदूषित पानी पीने से जानवरो को जानलेवा बीमारी हो रही है। इसके बावजूद प्रशासन कोई कड़ा कदम नहीं उठा रहा।

स्थानीय लोगों को कहना है कि मेमर्स अग्रवाल स्ट्रक्चर मिल्स  फैक्ट्री से इतना धुआं डस्ट निकलता है कि दिन मे ही अंधेरा हो जाता है।

घर में अंदर-बाहर काले डस्ट का परत बैठ जाता है। इसके चलते जीना मुहाल हो गया है

वहीं प्रदूषण को लेकर आस पास के लोग अधिकारियो से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक कोई न्याय नहीं मिला। शिकायत पर क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी खानापूरी कर के चले जाते हैं। जब पर्यावरण अधिकारियों से प्रदूषण के संबंध में पूछा जाता है तो रटा रटाया जवाब मिलता है कि जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कारवाई की जाएगी। अब देखना यह होगा की मेमर्स अग्रवाल स्ट्रक्चर मिल्स सिलपहरी के खिलाफ की गई शिकायत पर पर्यावरण विभाग क्या कारवाई करती है । फिर हाल यह आने वाला समय ही बतायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *