News Views: 120
सद्भावना पत्रकार संघ के पत्रकार सम्मेलन मेंअतिथि के रूप में शामिल हुए रवेश्कर गोरख।
रवेश्कर गोरख जो की कॉर्पोरेट अफेयर्स से है। सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा अतिथि के रुप में निमंत्रित किया गया। और सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया आर. डी गुप्ता जी प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा।
सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह के द्वारा रवेश्कर गोरख जो की कॉर्पोरेट अफेयर्स से है। रवेश्कर गोरख इनके द्वारा व्यापार,समाज, मानवता, पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सद्भाव पत्राकार संघ छत्तीसगढ़ आपको सम्मानित कर गौरवानवित महसूस कर रहा है। आपने व्यापार, समाज,मानवता, पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुवे जनहित के मुद्दे को सक्रात्मक ढंग से उठाया है। आपके निष्ठा को नमन करते हुए आपके उज्ज्वल कामना करते है। आर. डी गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष, विनय मिश्रा सम्भागीय अध्यक्ष, मनीष शर्मा कार्य संभागीय अध्यक्ष, पंकज खंडेलवाल जिला अध्यक्ष, देवदत्त तिवारी कार्य. प्रदेश अध्यक्ष, सभी सम्मानिय की उपास्थित थे।