बिलासपुर -:- बिलासपुर पब्लिक स्कूल पहले गोंडपारा में संचालित होता था। उस समय इस स्कूल में उन विद्यार्थियों को आसानी प्रवेश मिल जाता था,जिन्हें बड़े स्कूल में दाखिला लेने में कामयाबी नहीं मिलती थी। यह स्कूल शुरू से ही बच्चों को उच्च स्तर का शिक्षा देने के लिए उनमें नैतिक संस्कार भर रहा है। ये बातें महापौर रामशरण यादव ने अशोक नगर स्थित बिलासपुर पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से कहीं। मेयर श्री यादव ने कहा कि अशोक नगर क्षेत्र का सौभाग्य है कि कोई स्कूल शहर से चलकर ग्रामीण क्षेत्र में आ गया है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन द्बारा की गई मांग के संबंध में कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि स्कूल तक आने के लिए अच्छी सड़क हो। नाली का निर्माण हो,ताकि बच्चों को बरसात के दिनों में किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद से स्वस्थ रहता है शरीर
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत के सभापति अंकित गौराहा ने कहा कि ऐसे अवसरों पर राजनीतिक भाषण नहीं देना चाहिए, क्योंकि सभी यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने आए हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ मनोरंजन भी जरूरी है। इसके जरिए मन प्रसन्न रहता है और दिमाग रिचार्ज होता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद एक तरह से शरीर को स्वस्थ रखने का बेहतर साधन है।
स्कूल की संचालन कामाक्षी पाटनवार ने कहां की स्कूल के 15 वें वार्षिकोत्सव में छोटे से लेकर बड़े बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर रंग जमा दिया। छत्तीसगढ़ी से लेकर जसगीत की प्रस्तुति देते हुए बच्चों ने जमकर वाहवाही लूटी। श्री राम के वन गमन से लेकर अयोध्या लौटने तक का सजीव प्रस्तुति दी,इसमें स्कूल के सभी शिक्षिकाओं व स्टाफ ने अपना पूरा योगदान दिया इसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करती हूं। कार्यक्रम में सुशेखर राव घोशले, कामाक्षी पाटनवार,जहूर अली,अश्वनी दिवेदी, यागेश कौशिक,प्रमोद वर्मा,दिलीप यादव उपस्थित रहें।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836