अयोध्या धाम से लौटे जत्था का नवागढ़ मुख्यालय में विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे के नेतृत्व में हजारों लोगो ने किया जोरदार स्वागत,
नवागढ़ विधायक,संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के द्वारा 2021 के दशहरा कार्यक्रम में हजारों लोगो की उपस्थिति में संकल्प किया गया था नवागढ़ मुख्यालय में अयोध्या धाम की तरह हुबहू छोटे स्वरूप में श्री सियाराम दरबार राममंदिर निर्माण किया जाएगा,बंजारे के संकल्प के अनुसार ही अयोध्या धाम से पवित्र मिट्टी और सरयू नदी का पवित्र जल लाने के लिए विधानसभा के समस्त सरपंच और गणमान्य नागरिक के दल को बंजारे ने 6 फरवरी की शाम को सियाराम झंडा दिखाकर रवाना किया गया था,जो की प्रयागराज(इलाहाबाद) होते हुए 7 फरवरी के रात को अयोध्या धाम पहुंची,8 फरवरी को दल में शामिल सभी लोगो के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर अयोध्या धाम में निर्माणाधीन राममंदिर स्थल का पवित्र मिट्टी और सरयू नदी का पवित्र जल ले कर नवागढ़ के लिए वापस रवाना हुए और 9 फरवरी की रात को वापस हुए जल और मिट्टी को थाना परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में रखा गया,10 फरवरी को दोपहर 3 बजे से विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे के नेतृत्व में हजारों लोगो ने अयोध्या से लौटे दल के समस्त लोगो को फूल माला से स्वागत कर थाना परिसर से पवित्र मिट्टी और जल को राम,सीता,लक्ष्मण और हनुमान जी की झांकी से सजे रथ में मुख्य चौक ,बस स्टैंड होते हुए श्री सिद्ध समी गणेश मंदिर के गर्भगृह में पूजा पाठ कर रखा गया।
इस अवसर पर विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा की नवरात्रि के पावन अवसर पर दशहरा पर्व के दौरान प्रभु श्री रामचंद्र जी के इच्छा के अनुसार ही मेरे द्वारा नवागढ़ विधानसभा मुख्यालय में अयोध्या धाम की तरह ही मिनी अयोध्या धाम बनाने की घोषणा किया गया था,जिसके लिए कुछ देरी जरूर हुआ है,लेकिन कोई भी काम के लिए भगवान के द्वारा निर्धारित समय के अनुसार ही पूरा होता है, इसलिए प्रभु श्री रामचंद्र जी के द्वारा निर्धारित समय में जल और मिट्टी लाने का शुभ काम संपन्न हुआ है और अब बहुत जल्द ही शुभ मुहूर्त में संत समाज के अलावा विधानसभा के समस्त लोगो के साथ पूरे प्रदेश के लोगो को आमंत्रित कर पूरे विधि विधान से संपन्न किया जाएगा,और जो कुछ विरोधी साथी राममंदिर निर्माण को सिर्फ राजनीतिक चश्मे से देख कर इसमें हुए देरी को लेकर आम लोगो में भ्रम पैदा कर रहे थे उन सभी विरोधी साथियों को भी हम इस पवित्र पुनीत कार्य भूमिपूजन कार्यक्रम में आमंत्रित करेंगे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836