तड़पती रही गाय हॉस्पिटल नही खुला
लावर रोड बिलासपुर से एक गाय जिसके पेट में बच्चा मरा हुआ था ।
उस छेत्र समाजसेवी और गौ सेवकों ने उस गाय को हॉस्पिटल पहुंचाया हॉस्पिटल में ताला लटका हुआ था डॉक्टर राम ओतलवार जो कि पूरे हॉस्पिटल के प्रभारी हैं उन्हें फोन बहुत बार लगाया गया पर वे फोन नहीं उठाये उसके बाद में ज्वाइन डायरेक्टर झारिया जी को फोन लगाया गया झारिया जी ने फोन उठाया और उन्होंने कहा कि कुछ देर बाद डॉक्टर की टीम भेज पाऊंगा ।।
लगभग 1 घंटे बाद में फिर झारिया जी को फोन लगाया गया झारिया जी ने कहा कि कोई भी डॉक्टर मेरा फोन नहीं उठा रहा है तब लावर के समाजसेवी ने कहा ज्वाइन डायरेक्टर साहब जब आपका फोन यह लोग नहीं उठा रहे हैं तो यह आम जनता का फोन कैसे उठाते होंगे ।।
ज्वाइन डायरेक्टर भी उस गाय का ऑपरेशन करवाने में असहाय नज़र आएं।।
हमने रायपुर डायरेक्टर को भी फोन मिलाया लेकिन उन्होंने भी फोन नहीं उठाया यह स्थिति निर्मित शनिवार 4:00 बजे जिला मुख्य पशुपालन विभाग पर निर्मित होती है तो आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं की रात्रि में यदि कोई गाय विकट स्थिति पर है तो पशुपालन विभाग क्या इलाज करता होगा ऐसे पशुपालन विभाग की हम कैसे कल्पना करें जिस पर वह अपने सीनियर अधिकारी की भी फोन नहीं उठाते बड़े ही दुखद स्थिति बिलासपुर पशुपालन विभाग की है ।।
ऐसे पर बिलासपुर के गौ सेवकों ने आंदोलन की चेतावनी दी है साथ में समस्त हिंदू संगठनो ने पशु पालन विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है ।।
बिलासपुर पर 24 घंटे हॉस्पिटल खोलें एक डॉक्टर ऑपरेशन के लिए नियुक्त किया जाए एवं टोल फ्री नंबर जारी किया जाए जिस पर कहीं पर भी एक्सीडेंट होने पर टोल फ्री नंबर पर सरकारी विभाग करें इस पर सभी हिंदू संगठन एक होकर मोर्चा खोलने की तैयारी पर है ।।।
हॉस्पिटल से निराश होकर गौसेवक गाय को पारिवेट आटो रिक्शा से लेकर प्राइवेट डॉक्टर पीयूष दुबे के पास पर लेकर के गए जहां पर प्राइवेट डॉक्टर जी ने गाय का ऑपरेशन किया
इलाज मैं देरी होने के कारण गोवंश कारण गोवंश की स्थिति बहुत नाजुक बनी हुई है।।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836