आर टी ई का पैसा बकाया को लेकर जिला निजी विद्यालय संचालक संघ बिलासपुर में जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
बता दें कि प्राइवेट स्कूल लो में आर टी ई के तहत पढ़ने वाले बच्चों का फीस 2020 से 2021 की राशि सरकार द्वारा नहीं दी गई है जिसकी कुल भुगतान राशि 20 करोड़ लगभग है ऐसे ही पूरे प्रदेश में 400 करोड़ बकाया सत्र 2021-22 तक का है जिसमें केंद्र सरकार का 68% राज्य सरकार 32% प्रारंभिक कक्षा आठवीं 9वी से बारहवीं तक राज्य सरकार की योजना है जिसमें सरकार द्वारा अभी तक निजी स्कूलों को प्रदान नहीं किया गया है जिसको लेकर जिला नीजी विद्यालय संचालक संगठन बिलासपुर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया वहीं निजी विद्यालय संचालक संघ के संस्थापक अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया की हम अपने अपने विद्यालयों में 15 और 16 फरवरी को काली पट्टी बांधकर अपने विद्यालयों में बच्चों को अध्ययन करेंगे साथ ही 17 फरवरी को 12:00 बजे शिक्षा विभाग के अधिकारियों के सामने नगाड़ा बजाकर सोए हुए अधिकारियों को जगाने का काम किया जाएगा आगे मोहनलाल गुप्ता ने बताया कि हमारे मांग अगर पूरी हो जाती है तो हम यह अपना आंदोलन यहीं समाप्त कर देंगे लगभग 520 स्कूलों का आर टी ई के तहत पढ़ने वाले बच्चों का पूरे 4 साल का पैसा बकाया है जिसे सरकार जल्द से जल्द प्राइवेट स्कूलों को प्रदान करें हमारी यही मांग है अगर मांग पूरी नहीं होती है तो आगे प्रदेश अध्यक्ष के मार्गदर्शन में आंदोलन जारी रहेगा.
अगर प्राइवेट स्कूलों को सरकार पैसा नहीं देगी तो हम कहां से शिक्षा दे पाएंगे हमारे लिए बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836