नवागढ़ । नगर पंचायत नवागढ़ के सुरकी तालाब के किनारे घर की बाड़ी में रखे हुए पैरावट में लगभग सुबह 7:00 बजे से आग लगने की सूचना किसान को मिली घर के सभी सदस्य खेती किसानी करने खेत गए हुए थे पड़ोसियों ने उन्हें फोन में सूचना दी कि आपके पैर आवट में आग लग गई है घटनास्थल पर पहुंचकर उन्होंने देखा की पैरावट में आग लगी हुई है। किसान ने थाने व नगर पंचायत के कर्मचारियों से अग्निशामक वाहन से आग बुझाने को लेकर संपर्क किया , लेकिन उन्हें पता चला कि नगर पंचायत नवागढ़ अग्निशामक वाहन खराब है वह नहीं आ सकती किसानों ने अपने प्रयास से लगभग 2 घंटे बोर चला कर पैरावट में लगे आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझ पाई, उसके बाद उन्होंने सीएमओ से फोन में संपर्क करने की कोशिश की मगर उन्होंने फोन नहीं उठाया तो उन्होंने थक हार कर आग बुझाना ही छोड़ दिया, शाम 6:00 बजे तक आग नहीं बुझ पाई थी । हवा का रुख सामान्य होने की वजह से आसपास के घरों में आग नहीं लगी नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी । हमने इस विषय पर जब सीएमओ से बात की तो उन्होंने बताया की अग्निशामक वाहन नांदघाट थाने में किसी मामले में अंदर है , अग्निशामक वाहन की कागजात पूर्ण नहीं है थाने से वाहन को छुड़ाकर वापस लाने के बारे में समय सीमा को लेकर उन्होंने संवाददाता को कुछ नहीं बताया ।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836