[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

अवैध कोयला के कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी, 18 हजार रूपये कीमत के 3 टन कोयला व परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन सहित 2 गिरफ्तार।

*अवैध कोयला के कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी, 18 हजार रूपये कीमत के 3 टन कोयला व परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन सहित 2 गिरफ्तार।*

*सूरजपुर।* अवैध कोयला के कारोबार पर जिले की पुलिस का एक्शन लगातार देखा जा रहा है। कोयला चोरी तथा अवैध रूप से कोयला परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए प्राप्त होने वाली सूचना पर पुलिस लगातार कार्यवाही करने में जुटी हुई है। पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने अवैध कोयला के कारोबार पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। इसी क्रम में दिनांक 15-16 फरवरी की दरम्यानी रात्रि में चौकी खड़गवां की पुलिस को मुखबीर ने सूचना दिया कि महान-2 कोयला खदान से चोरी का कोयला पिकअप वाहन में लोड़ कर अम्बिकापुर की ओर जा रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में चौकी खड़गवां की पुलिस ने ग्राम झींगापारा खड़गवां में घेराबंदी कर पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 ईटी 0581 को रोकवाया जिसकी तलाशी लेने पर पिकअप में कोयला लोड़ पाया गया। वाहन स्वामी झम्मन पिता धरमदेव सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम पतरापारा, थाना राजपुर व चालक सोमारू पिता जुगेश्वर जोहार उम्र 25 वर्ष निवासी मरकाडांड, थाना राजपुर से कोयला संबंधी वैध दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। पिकअप में लोड कोयला चोरी का होने की पूर्ण संभावना पर धारा 41(1-4)/379 भादसं. के तहत कार्यवाही करते हुए 3 टन कोयला कीमत करीब 18 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन को जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी खड़गवां विमलेश सिंह, एएसआई कृष्णा सिंह, आरक्षक श्याम सिंह व प्रमोद गुप्ता सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *