*किसी भी काम में लगन जरुरी – संध्या चंद्रसेन* महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने दिए विभिन्न टिप्स बिलासपुर, छत्तीसगढ़ । शिक्षोदय एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के द्वारा एमएसएमई (माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज) में महिला समूह की सदस्यों को सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योग शुरू करने के लिये रायपुर जिले के ग्राम चपोरा में मैनेजमेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इसमें महिलाओं को 6 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया और विभिन्न मुद्दों पर जानकारी देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। इसमेंं संध्या चंद्रसेन ने स्वयंसेवी महिला समूहों को बताया कि किसी भी उद्योग को शुरू करने में क्या दिक्क़तें आती हैं और किस प्रकार उसमें सफलता प्राप्त की जा सकती है।
संध्या चंद्रसेन ने कहा कि एमएसएमई के तहत आप लोग लोन लेकर अपने उद्योग को आगे बढ़ा सकते हैं।उन्होंने कहा कि महिलाएं कोई भी प्रोडक्ट बनाकर उसे पेटेंट करा सकती हैं और ऑनलाइन मार्केटिंग करके अपने उद्योग को आगे बढ़ाने सकती हैं ।
उन्होंने उद्योग आधारित शिक्षा प्रदान कर महिलाओं का आव्हान किया कि वे कोई भी लघु मध्यम उद्योग शुरु कर अपनी जीविका चला हैं। कार्यक्रम में श्रद्धा ने भी महिलाओं को समझाइश दी । शिक्षोदय संस्थान कार्यक्रम महिलाओं ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई। इस दौरान मेहतरीन बाई,सरिता सेन,निशा, सहोद्रा वर्मा, विद्या वर्मा, ललिता वर्मा,नेहा साहू,रेखा चौहान एवम अन्य महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्शाई।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836