क्रिप्टो करेंसी में पैसे दुगने, तिगने करने का लालच देकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, कई लोगों को 60 लाख रुपए से लगाया था चूना।
एंकर- क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगवाकर दुगने तिगने करने का लालच देकर ठगी करने वाले आरोपी को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि क्रिप्टोकरंसी में फायदा दिलाने के नाम से नरेंद्र सोनवानी द्वारा 60 लाख रुपए अलग-अलग लोगों से लिया गया था पैसे लेने के बाद आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर दिया था जिसके बाद मामले की शिकायत लोगों द्वारा दी गई थी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नागपुर से आरोपी नरेंद्र सोनवानी को गिरफ्तार किया है, आरोपी द्वारा अलग-अलग आईडी से करेंसी में निवेश की बात प्रार्थी ओर से की गई थी लेकिन पैसे लेने के बाद आरोपी ने उस पैसे को अपने फायदे के लिए खर्च कर दिया और पैसे लगाए हुए लोगों से संपर्क तोड़ दिया था, पुलिस अब आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836